एक्सप्लोरर
Advertisement
पंजाब में AAP ने किराए पर लिए 14 हजार जासूसी कैमरे, हर बूथ पर रहेगी खुफिया नज़र
चंडीगढ़: पंजाब चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने किसी भी गड़बड़ी को पकड़ने के लिए करीब 14,200 स्पाई कैमेरे रेंट पर लिए हैं. सूबे के हर पोलिंग स्टेशन पर इन स्पाई कैमरों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. इस काम के लिए करीब 16 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ट्रेनिंग दी गई है.
पंजाब में पोलिग 4 फरवरी को है, लेकिन स्पाई कैमरों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव से एक दिन पहले यानि 3 तारीख से ही काम पर लग जाएंगे.
इन लोगों के जिम्मे दूसरी पार्टियों की तरफ से बांटे जाने वाले पैसों और शराब को पकड़ना है. चुनाव के दौरान ये शिकायती मिलती रही हैं कि पोलिंग के आखिरी वक़्त में वोटरों के बीच गुप्त तरीके से बड़े पैमाने पर पैसे बांटे जाते हैं और लोगों को शराब पिलाई जाती है. स्पाई कैमरे वाला ये जत्था इसके खिलाफ काम करेगा.
गोवा के लिए भी लिए गए कैमरे
इसी तरह गोवा में भी आम आदमी पार्टी ने 1000 कैमरे रेंट पर लिए हैं. इससे पहले दिल्ली चुनाव में भी आप ने स्पाई कैमरों का इस्तेमाल किया था.
आपको बता दें कि गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को पोलिंग है. दो राज्यों में आम आदमी पार्टी जोरदार टक्कर के साथ चुनावों में है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion