नई दिल्ली: मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश करने आए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मिडिल क्लास को झटका दिया है. इकोनॉमिक एक्सपर्ट की मानें तो बजट में मिडिल क्लास के लिए कुछ भी नहीं है. हेल्थ केयर के सेक्टर में सरकार ने गरीबों को रिझाने की कोशिश जरूर की है.


हेल्यकेयर में बड़े एलान, बेहद आसान भाषा में समझें




  • सरकार ने हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम की शुरुआत की है

  • गरीब परिवार का 5 लाख का मेडिकल खर्च सरकार देगी

  • 10 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिलेगा

  • 1 परिवार में 5 सदस्य तो 50 करोड़ गरीबों को फायदा


किसे टारगेट कर रही है बीजेपी?
देश की आबादी करीब 130 करोड़ के आसपास है यानी 40 फीसदी आबादी को फ्री मेडिकल बीमा का फायदा मिलेगा. 2014 के चुनाव में देश में 83 करोड़ वोटर थे, जिसमें से 55 करोड़ लोगों ने वोट डाले थे.


इन 55 करोड़ वोट में से बीजेपी को 17 करोड़ वोट मिले थे और कांग्रेस को 2014 में 10 करोड़ के करीब वोट मिले. प्रधानमंत्री मोदी ने 50 करोड़ लोगों के लिए बीमा कार्ड का दांव चलकर 2019 के लिए रास्ता आसान करने की कोशिश की है.