AAP Vs BJP: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को बीजेपी विधायक अभय वर्मा पर दिल्ली में एक सफाई कर्मचारी को गाली देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने ये वीडियो जारी किया है और आरोप लगाया है कि पहले एमसीडी में सत्ता में रही भाजपा ने ''सफाई कर्मचारियों का वेतन रोक दिया था और अब चुनाव हारने के बाद इस तरह से अपनी हताशा निकाल रही है.''


आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के कथित वीडियो पर सफाई कर्मचारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़ला ने भी बीजेपी विधायक अभय वर्मा पर आरोप लगाया है.  


आप का आरोप-बीजेपी विधायक ने थप्पड़ मारा


आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया, "लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा ने सफाई कर्मचारी से सार्वजनिक शौचालय से सटे कमरे की चाबी मांगी थी. चूंकि कार्यकर्ता चाबी नहीं दे सका था, इसलिए उसे बीजेपी विधायक ने थप्पड़ मार दिया."


विवाद तब शुरू हुआ जब आप विधायक कुलदीप कुमार ने एक वीडियो जारी किया, जिसकी हम पुष्टि नहीं करते. विधायक पर कार्यकर्ता को गाली देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग कार्यकर्ता को धक्का दे रहे हैं और थप्पड़ मार रहे हैं.






आप की वरिष्ठ नेता राखी बिड़ला ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग करेंगी और बीजेपी विधायक के खिलाफ दलित व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज करने की भी मांग करेंगी


आरोपों  का अभय वर्मा ने दिया जवाब


अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए अभय वर्मा ने कहा कि बीजेपी की हरकतें उसकी मानसिकता को दर्शाती हैं. वे लोग हमेशा दलित विरोधी रहे हैं और उन्हें केवल 'वोट बैंक' के रूप में देखा जाता है," राखी बिड़ला के आरोपों पर बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने कहा, 'लड़ाई मेरी मौजूदगी में नहीं हुई.'


उन्होंने कहा, "जब मैं इलाके का दौरा कर रहा था तो मुझे शिकायत मिली कि झुग्गीवासियों के लिए बने शौचालय में ताला लगा रहता है. जब मैंने कार्यकर्ता से पूछा तो उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया." बता दें कि कर्मचारी ने आरोपों का अबतक कोई जवाब नहीं दिया है. 


यह भी पढ़ें: OBC Reservation: निकाय चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची योगी सरकार, कहा- HC के आदेश पर लगाएं रोक