आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने रविवार को केंद्र सरकार पर 'वैक्सीन घोटाले' का आरोप लगाया है. इसमें दावा किया गया कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों को लोगों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा रही है, लेकिन निजी तौर पर पर्याप्त आपूर्ति दे रही है. आतिशी ने कहा कि निजी अस्पताल और 5 स्टार होटल लोगों को हाई रेट पर वैक्सीन दे रहे हैं, जबकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में वैक्सीन की कमी के चलते एक सप्ताह से युवाओं का मुफ्त में वैक्सीनेशन रुका हुआ है और निजी अस्पतालों में 900 रुपये से 1,400 रुपये प्रति डोज की दर में वैक्सीन दी जा रही है. साथ ही बताया कि 5 स्टार होटल में तो पैकेज मुहैया कराए जा रहे हैं, जिसमें उनके होटलों की लग्जरी भी शामिल है. इस पर सावल करते हुए आतिशी ने कहा कि निजी अस्पतालों और होटलों के साथ केंद्र की ये किस तरह की मिलीभगत चल रही है. दरअसल दिल्ली में वैक्सीन की 3.5 लाख डोज केवल 45 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के लोगों के लिए उपलब्ध है, जिसमें कोवाक्सिन की 40,000 डोज और कोविशील्ड की 2.75 लाख डोज शामिल है.
केंद्र पर लगा मिलीभगत का आरोप
आतिशी ने कहा जब डब्ल्यूएचओ ने फाइजर, मॉडर्न और जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को मंजूरी दे दी है और पूरी दुनिया उनका इस्तेमाल कर रही है तो भारत में उन्हें मंजूरी क्यों नहीं दी जा रही है. आतिशी ने कहा कि इससे पता चलता है कि वैक्सीन निर्माताओं के साथ केंद्र की मिलीभगत शामिल है.
बीजेपी सांसद पर कमीशन लेने का आरोप
आतिशी ने ये भी दावा किया कि बीजेपी सांसद और उनके रिश्तेदार से संबंधित एक निजी अस्पताल के कॉल रिकॉर्ड का पता चला था कि वैक्सीन को उच्च कीमतों पर दिए जाने का आदेश था, जिससे वैक्सीन से मिलने वाली कमीशन की दर सांसद के कार्यालय दी जा सके.
इसे भी पढ़ेंः
5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का सपान दिखाने की सरकार में हुई 5 ट्रिलियन की ठगी- कांग्रेस