आप का आरोप- रात एक बजे 70 कार्यकर्ताओं को उठा ले गई पुलिस, ये लोकतंत्र नहीं 'खट्टरतंत्र' है
मामले पर सवाल उठाते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ये कैसी तानाशाही है? खट्टर साहिब को पंजाबियों का मुख्यमंत्री कहने पर कल देर रात 70 युवाओं को गिरफ़्तार कर लिया?
चंडीगढ़: बीती रात करीब एक बजे हरियाणा के अलग-अलग जिलों से आम आदमी पार्टी के करीब 70 से ज़्यादा नेताओं को उनके घरों में घुसकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनमें हिसार लोकसभा प्रभारी अनूप चानौत और सोशल मीडिया इंचार्ज हरपाल क्रांति शामिल हैं. इन नेताओं पर सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान से संबंधित एक पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है.
आप ने आगे कहा कि खुद मुख्यमंत्री कहते है कि वो पंजाबियों के मुख्यमंत्री है. हमने फेसबुक पोस्ट शेयर किया तो हमारे साथ आतंकियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है. एके-47 के साथ आए पुलिसवालों ने हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. मामले पर सवाल उठाते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ये कैसी तानाशाही है? खट्टर साहिब को पंजाबियों का मुख्यमंत्री कहने पर कल देर रात 70 युवाओं को गिरफ़्तार कर लिया?
ये कैसी तानाशाही है? खट्टर साहिब को पंजाबियों का मुख्यमंत्री कहने पर कल देर रात 70 युवाओं को गिरफ़्तार कर लिया? https://t.co/lBlrFzoAJI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 29, 2018
आप नेताओं को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही आप कार्यकर्ता सदर थाना हांसी के गेट पर धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि जब तक आप नेताओं को छोड़ा नहीं जाएगा धरना जारी रहेगा. आप हिसार लोकसभा अध्यक्ष विक्रांत गोयल ने कहा कि वो धरना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आप की बढ़ती लोकप्रियता के कारण डर गयी है और बौखलाहट में कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई करवा रही है. लेकिन आप कार्यकर्ता इस प्रकार की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.
आगे कहा गया कि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी जानकारी नहीं दे रही और मीडिया से दूरी बनाये हुए है. वहीं, आप के नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. एक फेसबुक पोस्ट शेयर करने पर आधी रात को आप के 70 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. हरियाणा में लोकतंत्र नहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर, लठतंत्र चला रहे है. गिरफ्तार होने वाले कई कार्यकर्ताओ का अभी पता नहीं चल पा रहा है.
ये भी देखें
हरियाणा: कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर AAP नेता नवीन जयहिंद ने कहा- फेक नहीं है वायरल पोस्ट