दिल्ली विधानसभा में भिड़े AAP-BJP विधायक, नारेबाजी कर रहे BJP के 3 MLA को स्पीकर ने निकाला, फिर वापस लिया निष्कासन
AAP विधायक नरेश बालियान ने गोयल के निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया और सदन में आदेश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने का सुझाव दिया.
![दिल्ली विधानसभा में भिड़े AAP-BJP विधायक, नारेबाजी कर रहे BJP के 3 MLA को स्पीकर ने निकाला, फिर वापस लिया निष्कासन AAP and BJP clashed in Delhi Assembly, 3 MLAs of BJP shouting slogans were expelled by the speaker, then removed ANN दिल्ली विधानसभा में भिड़े AAP-BJP विधायक, नारेबाजी कर रहे BJP के 3 MLA को स्पीकर ने निकाला, फिर वापस लिया निष्कासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/776c4fb095db669be8d24e90e0841d9a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बीजेपी के तीनों विधायकों का निष्कासन वापस लिया. तीनों विधायक बेंच पर खड़े होकर हंगामा कर रहे थे. हंगामे के बाद BJP के तीन विधायको अनिल वाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर को आज पूरे दिन के लिए स्पीकर ने सदन से बाहर किया था.
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद तीसरी बार शुरू की गई. AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने दिल्ली विधानसभा में आदेश गुप्ता के एक बयान को लेकर निंदा प्रस्ताव पेश किया और माफी की मांग की, मोहिंदर गोयल ने कहा कि भाजपा को अगर ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना है तो अपने पार्टी के नेताओं और मुख्यमंत्रियों के लिए इस्तेमाल करें, गोयल ने कहा कि पार्टी योगी और मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ इस्तेमाल करें.
आप विधायक मोहिंदर गोयल ने सदन में एक विवादित बयान देते हुए कहा कि मैं चाहूंगा कि नेता विपक्ष खड़े होकर आदेश गुप्ता के बयान पर माफी मांगें. हमारे वॉलंटियर बहुत शरीफ हैं, वरना गर्दन उतारने का काम करते हैं ऐसी भाषा पर.
नेता प्रतिपक्ष ने की इस मामले की जांच की मांग
AAP विधायक नरेश बालियान ने गोयल के निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया और सदन में आदेश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने का सुझाव दिया. सदन में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि मैं आदेश गुप्ता के बयान की निन्दा करता हूं, इस मामले की जांच हो जाए, अगर सही पाए जाएं तो मैं अरविंद केजरीवाल से माफी मांग लूंगा.
अगर पाया गया है आदेश गुप्ता ने पार्टी के किसी नेता के बयान कि निंदा की थी तो मोहिंदर गोयल माफी मांगे. रामवीर सिंह विधूड़ी ने मांग की है कि बजट पर चर्चा होनी है, भाजपा के जिन 3 विधायकों को निकाला गया है उन्हें आने दीजिए.
आप विधायक मोहिंदर गोयल ने सदन में एक विवादित बयान देते हुए कहा कि मैं चाहूंगा कि नेता विपक्ष खड़े होकर आदेश गुप्ता के बयान पर माफी मांगें. हमारे वॉलंटियर बहुत शरीफ हैं, वरना गर्दन उतारने का काम करते हैं ऐसी भाषा पर.
AAP विधायक ने किया निंदा प्रस्ताव का समर्थन
AAP विधायक नरेश बालियान ने गोयल के निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया और सदन में आदेश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने का सुझाव दिया. सदन में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि मैं आदेश गुप्ता के बयान की निन्दा करता हूं, इस मामले की जांच हो जाए, अगर सही पाए जाएं तो मैं अरविंद केजरीवाल से माफी मांग लूंगा.
अगर पाया गया है आदेश गुप्ता ने पार्टी के किसी नेता के बयान कि निंदा की थी तो मोहिंदर गोयल माफी मांगे. रामवीर सिंह विधूड़ी ने मांग की है कि बजट पर चर्चा होनी है, भाजपा के जिन 3 विधायकों को निकाला गया है उन्हें आने दीजिए.
ये भी पढ़ें:
Goa: प्रमोद सावंत आज लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद, कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये 9 विधायक
Fuel Price: पिछले 7 दिनों के अंदर आज 6ठीं बार बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए आज क्या हैं नई कीमतें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)