नई दिल्ली: दिल्ली में टीकाकरण अभियान पर राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली में नगर निगम के अस्पतालों को वैक्सीनेशन साइट में शामिल न करने पर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर नगर निगम के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल को वजह बताया.


दरअसल, दिल्ली में पहले चरण की वैक्सीनेशन ड्राइव के लिये पहले 89 वैक्सीनेशन साइट तैयार की गई थी, जिनमें दिल्ली नगर निगम के अस्पताल भी शामिल थे. लेकिन इसके बाद वैक्सीनेशन साइट की संख्या को कम करके 81 कर दिया गया था जिनमें नगर निगम के अस्पतालों को जगह नहीं दी गई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने वैक्सीनेशन साइट में बीजेपी शासित एमसीडी के अस्पतालों को शामिल ना करने के पीछे अस्पताल के कर्मचारियों की हड़ताल को वजह बताया है.


दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में वैक्सीनेशन ड्राइव का जायज़ा लेने पंहुचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जब सवाल पूछा गया कि वैक्सीनेशन ड्राइव में एमसीडी के अस्पतालों को शामिल क्यों नहीं किया गया है, इसके जवाब में सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'एमसीडी के अस्पतालों में हड़ताल की वजह से दिक्कत चल रही है.'


वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर और दिल्ली बीजेपी नेता जय प्रकाश ने इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली सरकार पर नगर निगम के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया है. जय प्रकाश ने बयान जारी कर कहा है कि पहले से तमाम तैयारियां होने के बावजूद, दिल्ली के एक भी एमसीडी अस्पताल को वैक्सीनेशन साइट की लिस्ट में जगह नहीं मिल पायी जबकि एमसीडी के अस्पतालों में ड्राई रन को भी अंजाम दिया गया था.


जय प्रकाश ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने जानबूझकर पहले फेज़ में नगर निगम के अस्पतालों को शामिल नहीं किया है. और स्वास्थ्य मंत्री ने बयान देकर स्पष्ट भी कर दिया है. कोरोना काल में हर काम में हमारे कर्मचारियों ने काम किया. अन्य कामों में डीडीएमए एक्ट लगाकर दिल्ली सरकार ने हमारे कर्मचारियों से काम लिया तो टीकाकरण में भी डीडीएमए एक्ट लागू होता है. हड़ताल के बावजूद टीचर्स ड्यूटी कर रहे थे. एमसीडी के अस्पतालों में ड्राई रन को भी अंजाम दिया गया था फिर भी हमारे अस्पतालों को टीकाकरण की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया. दिल्ली में पहले फेज़ में 11 जिलों के 81 वैक्सीनेशन साइट पर टीकाकरण की शुरूआत हुई है.


ओडिशा में कल किसी को नहीं लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन, सरकार ने बताई ये वजह