AAP Plans Padyatra in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी के खिलाफ दिल्ली के सभी वार्डों में पदयात्रा करने का एलान किया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी लोगों को बुलडोजर का डर दिखाकर पैसे ले रही है. इस सिलसिले में उपमुख्यमंत्री ने एक चिट्ठी आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को लिखी थी. इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी पदयात्रा कर रही है.
हाल में जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के बाद से आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमला कर रही है. बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि ऐसा कर लोगों में डर पैदा किया जा रहा है. एमसीडी के चुनाव एकीकरण की वजह से फिलहाल टल गए हैं, लेकिन चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी, बीजेपी को घेरने और हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है.
'आदमी पार्टी दिल्ली के सभी वार्डों में पदयात्रा करेगी'
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का कहना है, "पिछले 15 सालों से बीजेपी ने एमसीडी में खूब बदमाशी की है, जिससे दिल्ली की जनता इनसे बहुत नाराज है. यही कारण रहा कि बीजेपी ने चुनाव टाल दिए, लेकिन पिछले दो दिनों से इन्होंने दिल्ली में एक नई बदमाशी शुरू की है. बीजेपी के सभी नेता दिल्ली के हर घर में जाकर कह रहे हैं कि हमें पैसे दो नहीं, तो तुम्हारे घर पर बुलडोजर चलवा देंगे. इसलिए आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी वार्डों में पदयात्रा करेगी. पूरी दिल्ली के लोगों को संगठित करेंगे, जिससे बीजेपी के इस भ्रष्टाचार और उनकी गुंडई के खिलाफ हम लड़ सकें."
दिल्ली में एमसीडी में पिछले 15 सालों से लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है. साल 2012 में एमसीडी के विभाजन के बाद भी बीजेपी दो बार चुनाव जीत चुकी है, जबकि आम आदमी पार्टी साल 2017 में विधानसभा जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई. फिलहाल एमसीडी को एक करने का फैसला हो चुका है और जल्द परिसीमन के बाद चुनाव होंगे, लेकिन चुनावों से पहले राजनीति तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान के बाद अब दिल्ली में ढहाया जाएगा एक और मंदिर, 'आप' ने फोड़ा BJP पर ठीकरा