ED Summons Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को नौवीं बार समन भेजा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है, इसलिए बार-बार ईडी के जरिए समन भेजा जा रहा है. पार्टी ने कहा कि बीजेपी सरकार कानूनी प्रक्रिया का सम्मान नहीं करती है. 


दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना ने रविवार (17 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि केजरीवाल को ईडी ने दो समन भेजे हैं. एक समन दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में भेजा है, जबकि दूसरा समन दिल्ली जल बोर्ड घोटाले से जुड़ा हुआ है. आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी की दो शिकायतों को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के लिए शनिवार को पेश हुए. ईडी ने समन पर पेश नहीं होने को लेकर कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी.


कोर्ट में पेश होकर केजरीवाल ने बीजेपी को दिया जवाब


आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने कोर्ट में पेश होकर बीजेपी और उसके नेताओं को जबाव दे दिया है, जो कह रहे थे कि वह कोर्ट से भाग रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा था कि दिल्ली सीएम ईडी से भाग रहे हैं. अदालत में पेश होकर उन्होंने बीजेपी का मुंह बंद कर दिया है. अदालत ने भी केजरीवाल को जमानत देकर बीजेपी का मुंह बंद कर दिया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद केजरीवाल को ईडी की तरफ से दर्ज शिकायतों के मामले में जमानत दे दी. 


कोर्ट करेगी ईडी के समन पर फैसला


आप नेता ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. अब इस केस पर बहस होगी. कोर्ट इस बात की जांच करेगा कि ईडी के समन कानूनी हैं या गैरकानूनी. क्या केजरीवाल को समन पर जांच एजेंसी के पास जाना होगा? उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कानूनी प्रक्रिया का सम्मान नहीं करती है. वे कानूनी प्रक्रिया के जरिए फैसला आने का इंतजार नहीं कर रहे हैं. बीजेपी को न्याय और जांच से कोई मतलब नहीं है. 


केजरीवाल को जेल में डालना बीजेपी का मकसद


आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सराकर को सिर्फ एक चीज से मतलब है कि चुनाव से पहले केजरीवाल को जेल में डाल दो. उन्हें कैंपेन से रोक दिया जाए. बीजेपी सरकार और ईडी-सीबीआई का इकलौता मकसद ही यही है. उन्होंने कहा कि कोर्ट की प्रक्रिया जैसे ही खत्म हुई, वैसे ही शाम को ईडी ने फिर से समन भेज दिया. उन्हें लगा कि केजरीवाल को मिली जमानत से उनका गिरफ्तारी वाली मकसद पूरा नहीं हुआ. 


जल बोर्ड से जुड़े मामले में भी मिली समन


दिल्ली शिक्षा मंत्री ने बताया कि ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े किसी मामले में भी समन भेजा है. इसमें केजरीवाल से जांच में सहयोग करने को कहा गया है. हमें नहीं पता है कि ये केस क्या है और उसमें जांच क्या हो रही है. इसमें घोटाला क्या हो रहा है. ईडी ने किस मामले पर केस दर्ज किया है. 100 फीसदी फर्जी मामले में भी ईडी ने समन भेजा है. 


ईडी-सीबीआई सरकार के गुंडे


आतिशी ने कहा कि ये किस तरह की गुंडागर्दी चल रही है. आज के दिन में सीबीआई और ईडी गुंडे बनकर रह गए हैं. पीएम मोदी का जो विरोध करता है, ईडी-सीबीआई उसके पीछे पड़ जाती है. सरकार के गुंडों ने विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया है. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड का केस सामने आने के बाद पता चला है कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग वसूली काम करते थे. इनके जरिए बीजेपी के लिए पैसे मांगे जाते थे. 


यह भी पढ़ें: Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल को ED ने फिर भेजा नोटिस, शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए नौवीं बार बुलाया