नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में शासन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के कल के फैसले के बाबत लिखे गए ब्लॉग के लिए आज केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका नजरिया शीर्ष अदालत के फैसले पर भाजपा की ‘‘ हताशा ’’ दिखाता है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि दिल्ली सरकार की मंत्रिपरिषद के पास आरक्षित विषयों को छोड़कर बाकी सभी विषयों पर निर्णय करने का अधिकार है.


‘ आप ’ के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने जेटली को ‘‘ संवैधानिक अराजकतावादी ’’ करार देते हुए कहा कि उन्हें संविधान में ‘‘ कोई विश्वास नहीं ’’ है.


आशुतोष ने ट्वीट किया , ‘‘ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अरुण जेटली का ब्लॉग पढ़ने के बाद मुझे यकीन हो गया है कि जेटली जी संवैधानिक अराजकतावादी हैं. अपने नेता गोलवलकर / मोदी और आरएसएस की विचारधारा की तरह संविधान में उनका कोई विश्वास नहीं है. ’’