नई दिल्ली : आप नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों का आम आदमी पार्टी (आप) ने जवाब दिया है. अपने ही नेता पर पलटवार करते हुए 'आरोपों' को आप ने बीजेपी की साजिश करार दे दिया है. इसके साथ ही कहा है कि कपिल मिश्रा, बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे
पार्टी नेता संजय सिंह ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कपिल मिश्रा के सभी आरोपों को गलत ठहराया है. साथ ही यह पूछे जाने पर कि पार्टी देर से क्यों प्रतिक्रिया दे रही है, संजय ने कहा कि कल ही मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दे दी थी.
मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संगीन आरोप लगाए थे
इसके साथ ही संजय सिंह ने कपिल मिश्रा के उन बयानों का भी जिक्र कर डाला जिसमें मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संगीन आरोप लगाए थे. इसके साथ ही कीर्ती आजाद और अरूण जेटली के बीच हुए विवाद के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि साफ नजर आ रहा है कि कपिल मिश्र मंत्री पद से हटाए जाने के बाद इस तरह के बयान दे रहे हैं.
कपिल मिश्रा को पार्टी ने मंत्री पद से हटा दिया है
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा को पार्टी ने मंत्री पद से हटा दिया है. इसके बाद मिश्रा ने मीडिया के सामने टैंकर घोटाले का खुलासा किया. कपिल ने कहा कि उनके सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपये दिए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि टैंकर घोटाले में केजरीवाल ने शीला दीक्षित को बचाया था.