कंझावला कांड पर AAP का बयान- आरोपियों में एक बीजेपी नेता, पुलिस बचाने की कर रही कोशिश
Delhi Girl Dragged Case: आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हो सकता है कि युवती के साथ यौन उत्पीड़न हुआ हो या उसके साथ बलात्कार हुआ हो.
दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटर्व्यू में कहा, ये भी संभव है कि युवती के साथ यौन उत्पीड़न किया गया हो या उसके साथ बलात्कार हुआ हो. लेकिन दिल्ली पुलिस इस मामले को बिल्कुल हल्के में ले रही है. आरोपियों को बचाने के लिए भारतीय दंड संहिता के तहत "कमजोर धाराओं" में मामला दर्ज किया गया.
अगर उपराज्यपाल गंभीर होते तो... सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना पर भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, एलजी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय "नाव की सवारी का आनंद लेने" में व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि, "अगर एलजी गंभीर होते तो कल ही कार्रवाई करते." सौरभ भारद्वाज ने कहा, "एल-जी सक्सेना के इस रवैये और दिल्ली पुलिस के राजनीतिकरण के कारण पुलिस आरोपी व्यक्तियों को बचाने की कोशिश कर रही है."
दरअसल, 20 साल की युवती की लाश तोसि गांव के पास बरामद हुई. बताया गया, हादसे के वक्त करीब 8 किलोमीटर तक युवती को घसीटी गया. इस दौरान लड़की के शरीर से सभी कपड़े फटकर उतर गए थे. करीब 4 बजे दिल्ली पुलिस को लाश नग्न अवस्था में मिली. मामले में कार सवार पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें.