नई दिल्ली: मकान कर खत्म करने के वादे पर बीजेपी और कांग्रेस द्वारा घेरे जाने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने जवाबी हमला करते हुए आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों की मकान कर के नाम पर एमसीडी को लूटने में मिलीभगत है.


पार्टी ने दोनों दलों से इस मुद्दे पर अपनी राय सार्वजनिक करने की मांग भी की. आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के हमले दर्शाते हैं कि नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वादे से वे घबरा गए हैं.


उन्होंने कहा कि विपक्ष गुमराह कर रहा है और अफवाह फैला रहा है कि नगर निकाय मकान कर को खत्म नहीं कर सकता.