सीलिंग कार्रवाई के मुद्दे पर AAP ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का किया बहिष्कार
आप के नवनिर्वाचित तीनों राज्यसभा सदस्यों और दो लोकसभा सदस्यों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान संसद भवन परिसर में गांधीजी की प्रतिमा के समीप नारेबाजी की.
![सीलिंग कार्रवाई के मुद्दे पर AAP ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का किया बहिष्कार Aap Boycotts Presidents Speech In Parliament सीलिंग कार्रवाई के मुद्दे पर AAP ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का किया बहिष्कार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/06112502/aap.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसदों ने दिल्ली में चल रही सीलिंग कार्रवाई के मुद्दे पर आज राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया. आप के नवनिर्वाचित तीनों राज्यसभा सदस्यों और दो लोकसभा सदस्यों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान संसद भवन परिसर में गांधीजी की प्रतिमा के समीप नारेबाजी की.
संजय सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे आप के नेता दिल्ली में सीलिंग बंद करने के लिए अलग विधेयक संसद में पेश करने की राष्ट्रपति से मांग कर रहे थे.
आप नेताओं ने सीलिंग के अलावा खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की छूट सीमा 100 प्रतिशत करने और दिल्ली में आप के 20 विधायकों की सदस्यता समाप्त किए जाने का विरोध किया. आप सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे सांसदों में संजय सिंह और एन डी गुप्ता के अलावा आप के लोकसभा सदस्य भगवंत सिंह मान और साधु सिंह भी शामिल थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)