नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसदों ने दिल्ली में चल रही सीलिंग कार्रवाई के मुद्दे पर आज राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया. आप के नवनिर्वाचित तीनों राज्यसभा सदस्यों और दो लोकसभा सदस्यों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान संसद भवन परिसर में गांधीजी की प्रतिमा के समीप नारेबाजी की.
संजय सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे आप के नेता दिल्ली में सीलिंग बंद करने के लिए अलग विधेयक संसद में पेश करने की राष्ट्रपति से मांग कर रहे थे.
आप नेताओं ने सीलिंग के अलावा खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की छूट सीमा 100 प्रतिशत करने और दिल्ली में आप के 20 विधायकों की सदस्यता समाप्त किए जाने का विरोध किया. आप सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे सांसदों में संजय सिंह और एन डी गुप्ता के अलावा आप के लोकसभा सदस्य भगवंत सिंह मान और साधु सिंह भी शामिल थे.