AAP ने बदला प्रेस कांफ्रेंस में बैकड्रॉप का रंग, सरसों के फूल के रंग का बहाना क्या पंजाब है निशाना?
पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं और जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक है और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल भी तेज़ हो चुकी है. सभी राजनैतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. पंजाब के पिछले विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं है.
अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं और जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में चुनाव जीतने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा किया है.
बैकड्रॉप के रंग में बदलाव कर पीले और नीले रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है
हालांकि पंजाब चुनाव का रंग सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि दिल्ली तक दिखाई दे रहा है. आम आदमी पार्टी के ITO स्तिथ मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस रूम में इस्तेमाल किए जाने वाले बैकड्रॉप के रंग में बदलाव किया गया है. इस बैकड्राप का रंग आमतौर पर आम आदमी पार्टी के चिन्ह में इस्तेमाल में किया जाना वाला सफेद और नीला रंग ही होता था.
लेकिन अब इस बैकड्रॉप के रंग में बदलाव कर पीले और नीले रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बदलाव को लेकर जब आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज से सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैंने भी देखा है कि सफेद रंग के बैकग्राउंड के बदले पीला बैकग्राउंड लगाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है इससे और अच्छा माहौल बने पीली सरसों है किसानों की.
पंजाब की रंग-बिरंगी संस्कृति की पहचान किसानों और सरसों के खूबसूरत पीले फूलों से होती है
पंजाब की रंग-बिरंगी संस्कृति की पहचान किसानों और सरसों के खूबसूरत पीले फूलों से होती है और सौरभ भारद्वाज ने सीधेतौर पर न सही लेकिन दोनों ही चीजों का ज़िक्र अपने इस जवाब में कर डाला. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पहली बार 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ा था और 20 सीटों पर जीत दर्ज कर AAP दूसरा बड़ा दल बनकर सामने आई थी. ऐसे में आगामी चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
यह भी पढ़ें.