Goa Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों गोवा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गोवा आये हुए हैं. यहां पर उन्होंने आज एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को दो चीजों की शपथ दिलाई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा गोवा की राजनीति में आज एक इंपॉर्टेंट दिन है.


अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि गोवा की राजनीति में दो प्रॉब्लम हैं. पहला सबसे ज्यादा करप्शन है. दूसरी प्रॉब्लम है जीतने के बाद लोग अपने दल बदल लेते हैं. दल बदलने वाले लोग, लोगों का विश्वास तोड़ते हैं. हमारे सभी उम्मीदवारों ने एक एफिडेविट साइन किया है और जिसमें कसम खा रहे हैं कि जीते तो हम ईमानदारी से काम करेंगे. रिश्वत नहीं लेंगे, भ्रष्टाचार नहीं करेंगे और हम आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे.






ध्यान से चुने हैं पार्टी के उम्मीदवार


हमारे उम्मीदवार हमने बहुत ध्यान से चुने हैं. जनता को भरोसा दिलाने के लिए हमने एफिडेविट साइन करवाए हैं. एफिडेविट की कॉपी हर विधानसभा के लोगों तक पहुंचाई जाएगी ताकि अगर कोई उम्मीदवार चुनाव जीतने के बाद पार्टी बदलता है तो उस पर उस विधानसभा के लोग उस पर केस कर सके. हमारे सभी उम्मीदवारों ने आज शपथ ली है कि वो चुनाव जीतने का बाद भ्रष्टाचार नहीं करेंगे और पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे.


जनता को भरोसा दिलाने के लिए हमने ये किया है. हम कह रहे है अगर कोई बेईमानी करे तो हमारे ऊपर जनता कार्यवाही कर सकती है. किसी भी पार्टी के टिकट से नेता चुनाव लड़ते है और फिर जीतने के बाद पार्टी बदल लेते हैं. ये मतदाताओं के साथ धोखा है. इसलिए हम आज एक शपथ पत्र साइन कर रहे हैं जिसमें ये कहा गया है कि हम जीतने के बाद किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे.


चार दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंचे हैं केजरीवाल


गौरतलब है कि केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया था कि गोवा विधानसभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी की 'रणनीति' कांग्रेस विधायकों को अपने पाले में लाकर सरकार बनाने की होगी. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार के लिए चार दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंचे हैं. हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव गोवा के लिए महत्वपूर्ण है.


Goa Election 2022: अरविंद केजरीवाल बोले- बीजेपी गोवा में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के दलबदल पर निर्भर


UP Assembly Election 2022: निर्मला सीतारमण के 'यूपी टाइप' बयान पर सियासी रार, प्रियंका बोलीं- ये प्रदेश के लोगों का अपमान