पणजी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  के इस दावे को खारिज कर दिया कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हटाया जाएगा. गोवा बीजेपी के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने राज्य में नेतृत्व में किसी भी परिवर्तन से इनकार किया.  उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री सावंत और अपनी बैठक का जिक्र करते हुए कहा, “नेतृत्व में परिवर्तन का कोई प्रस्ताव नहीं है.  दिल्ली में शुक्रवार को हुई बैठक में आगामी गोवा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. ’’


तनवड़े ने ट्वीट किया, 'गोवा में नेतृत्व परिवर्तन से संबंधित मनीष सिसोदिया जी का बयान इतना ही हास्यास्पद है जितना यह कहना कि आम आदमी पार्टी जल्द ही अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटा देगी. 'गोवा बीजेपी के प्रवक्ता उर्फान मुल्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल के सामने 'जमानत जब्त होती हुई दिख रही है. ' इससे पहले मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुये दावा किया कि बीजेपी नया मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय कर चुकी है क्योंकि वह समझ गयी है कि सावंत के नेतृत्व में चुनाव में जाना कठिन होगा . 


राज्य सरकार से गोवा के लोग हैं नाखुश


सिसोदिया ने कहा, ‘‘(प्रमोद) सावंत की अगुवाई वाली राज्य सरकार से गोवा के लोग नाखुश हैं क्योंकि मौजूदा प्रशासन अपने कार्यकाल में विभिन्न मोर्चों पर विफल साबित हुआ है. ’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी गोवा में चुनाव से दो तीन महीने पहले वहां के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बदलने जा रही है. ’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही गोवा को विकास का नया मॉडल करार दिया और सावंत नीत राज्य सरकार की सराहना की.


ये भी पढ़ें:


यूपी: सीएम योगी का विरोधियों पर हमला, कहा- ‘राम द्रोहियों’ से जितनी ही दूरी रहेगी, भविष्य उतना ही उज्‍ज्‍वल होगा'


 Uttar Pradesh: धान नहीं बिका तो किसान ने फसल में लगा दी आग, वरुण गांधी ने उठाया सवाल