दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पहले से तय मंगलवार को पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की कैप्टन अमरिंदर सिंह के ऑफिस ने इजाजत नहीं दी. ये आरोप आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमवार को लगाया गया है.
'आप' ने कहा कि मंगलवार की दोपहर 1 बजे पंजाब भवन में पहले से तय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अमरिंदर सिंह के ऑफिस ने परमिशन नहीं दी है. आम आदमी पार्टी ने आगे कहा कि हम निश्चित तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैप्टन अमरिंदर सिंह चाहे कितनी भी कोशिश कर ले.
लालकिला पर धार्मिक झंडा लगाने के मामले में पंजाब से एक शख्स गिरफ्तार
इधर, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने लाल किला पर धार्मिक झंडा लगाने से जुड़े मामले के संबंध में पंजाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आरोपी का नाम गुरजोत सिंह है. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया, “सिंह को पंजाब में अमृतसर से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था.”
केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों की 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिस से झड़प हो गई थी. ट्रैक्टर चला रहे कई प्रदर्शनकारी लाल किले पहुंचकर, इस ऐतिहासिक धरोहर के भीतर प्रवेश कर गए थे. कुछ प्रदर्शनकारियों ने इसके गुंबद और इसकी प्राचीर पर धार्मिक झंडे भी लगा दिए थे जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.
ये भी पढ़ें: जम्मू के कालूचक मिलिट्री एरिया में दिखे दो ड्रोन, जवानों की फायरिंग के बाद वापस लौटे