कपिल मिश्रा ने खिलाफ आप ने चुनाव आयोग में की शिकायत, बीजेपी उम्मीदवार ने कहा- मेरा नॉमिनेशन सही पाया गया
आप ने शिकायत में कहा कि कपिल मिश्रा ने नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं जमा किए हैंइसपर कपिल मिश्रा ने कहा कि चुनाव अधिकारी ने मेरा नॉमिनेशन सही पाया हैकपिल मिश्रा मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्म्मीदवार हैं
नई दिल्ली: मॉडल टाउन से बीजेपी के प्रत्याशी कपिल मिश्रा के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि कपिल मिश्रा एक सरकारी आवास में रह रहे हैं और गाइड लाइंस के मुताबिक नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं जमा किये हैं. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर करावल नगर सीट से जीत हासिल की थी.
इसपर ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा, ''मॉडल टाउन में AAP चुनाव हार चुकी हैं. सुबह से नामांकन रद्द करने के लिए केजरीवाल, सिसोदिया सब लगे रहे. चुनाव अधिकारी ने मेरा नॉमिनेशन एकदम सही पाया हैं. मेरे खिलाफ की गई सभी शिकायतों को रद्द कर दिया हैं. जनता में हार चुकी AAP चुनाव के पहले दिन ही रोने लगी हैं.''
मॉडल टाउन में AAP चुनाव हार चुकी हैं सुबह से नामांकन रद्द करने के लिए केजरीवाल, सिसोदिया सब लगे रहे चुनाव अधिकारी ने मेरा नॉमिनेशन एकदम सही पाया हैं मेरे खिलाफ की गई सभी शिकायतों को रद्द कर दिया हैं जनता में हार चुकी AAP चुनाव के पहले दिन ही रोने लगी हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 22, 2020
इस बार बीजेपी ने कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन ने उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट पर आम आमदी पार्टी की तरफ से अखिलेश पति त्रिपाठी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने आकांक्षा ओला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. साल 2018 में कपिल मिश्रा को अरविंद केजरीवाल ने मंत्रिमंडल से निकाल दिया था. साल 2015 में कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर करावल नगर सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें कुल 101865 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट को हराया था.
नामांकन भरने के आखिरी दिन कल मंगलवार को कपिल मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया. कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली का हिंदू समाज एक है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
8 फरवरी को चुनाव, नतीजे 11 फरवरी को आएंगे
2015 के विधानसभा आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि तीन सीटें बीजेपी के खाते में आई थी. लगातार 15 साल तक दिल्ली की सियासत पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी का पिछले विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुला था. दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.