मुंबईः दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) की महाराष्ट्र इकाई ने एलान किया है कि वह राज्य में होने वाले सभी निकाय चुनाव में हिस्सा लेगी. पार्टी ने घोषणा की है कि वह आगामी सभी नगर निकायों के चुनाव लड़ेगी. मंगलवार को आप की राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने इस बात के बारे में जानकारी दी.
प्रीति मेनन ने बताया कि पार्टी ने मुंबई महानगर पालिका समेत राज्य में सभी नगर निकायों के चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि पार्टी राज्य में दिल्ली के मॉडल पर अमल करने का प्रयास करेगी.
महाराष्ट्र की जनता पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि यहां हमें उतना ही जनता का साथ, प्यार और स्नेह मिलेगा जितना कि दिल्ली में मिला है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं एक बार फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कोई सीट नहीं जीत पाई.
AAP ने 2015 की जीत को दोहराया, BJP मात्र 8 सीट पर सिमटी, कांग्रेस का फिर सूपड़ा हुआ साफ