गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017: 2015 में भारी बहुमत से दिल्ली को जीतने वाली 'आम आदमी पार्टी' को पंजाब और गोवा के बाद अब गुजरात से भी झटका लगा है. 182 में से कुल 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली 'आम आदमी पार्टी' अपने नाम एक भी सीट नहीं कर पाई.
गुजरात में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है और कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष के रूप में उभरकर आई है. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के बाद जनता को एक तीसरा विकल्प देने का दावा करने वाली 'आम आदमी पार्टी' यहां एक भी सीट जीतने में नाकामयाब रही. आलम ये है कि गुजरात में जीत दर्ज करना तो छोड़िए 'आम आदमी पार्टी' के कई उम्मीदवार तो अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए.
आइए नजर डालते हैं नतीजों पर
पालनपुर सीट से आम आदमी पार्टी के नभानी रमेशकुमार खेमराभाई को टिकट दिया गया था और उन्हें केवल 484 वोट ही मिले. इस सीट से कांग्रेस के पटेल महेशकुमार ने जीत दर्ज की है. वहीं लाठी सीट से आम आदमी पार्टी की ओर से एम.डी.मंडारिया कुल 797 वोट ही हासिल कर पाए. कामरेज विधानसभा सीट का भी हाल कुछ ऐसा ही है इस सीट पर आम आदमी पार्टी को कुल 1454 वोट मिले. इस सीट से बीजेपी के वीडी जालावादिया जीते हैं.
पंजाब के बाद एक और झटका, गुजरात में जमानत भी नहीं बचा पाए AAP उम्मीदवार!
ABP News Bureau
Updated at:
18 Dec 2017 07:23 PM (IST)
2015 में भारी बहुमत से दिल्ली को जीतने वाली 'आम आदमी पार्टी' को पंजाब और गोवा के बाद अब गुजरात से भी झटका लगा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -