नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद जितेन्द्र कुमार के घर पर देर रात हथियार से लैस बदमाशों ने हमला कर दिया. इस घटना के दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार के जिम्मे है. सीएम केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, "ये दिल्ली में क्या हो रहा है?"
घटना पर पार्षद जितेन्द्र कुमार का कहना है कि हथियार से लैस दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पार्षद जितेन्द्र के मुताबिक उनके घर पर 20 से 25 की संख्या में दबंगों ने गोलियां चलाई और घर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की.
कुमार ने कहा कि यह सामान्य घटना नहीं है और इसके राजनीति से प्रेरित होने की संभावना है. जितेन्द्र कुमार एसडीएमसी में वार्ड 83 के पार्षद हैं. उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दिया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
तमिलनाडु से टकराया 'गज' तूफान, तेज बारिश, 76 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
देखें वीडियो-