Delhi Cabinet: कौन होगा दिल्ली की केजरीवाल कैबिनेट में नया मंत्री? राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद इन नामों की हो रही है चर्चा
Rajendra Pal Gautam Controversy: राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद चर्चा शुरू हो गई कि आखिर कौन उनकी जगह मंत्री बनेगा. ऐसे में कई नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.
Rajendra Pal Gautam Resignation: दिल्ली में कुछ दिनों पहले आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम शामिल हुए थे. इस प्रोग्राम में वो हिंदू देवी- देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ लेते हुए नजए आए थे. इस पर हंगामा बढ़ने और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार (9 अक्टूबर) को उन्होंने खुद से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया जिसे कि स्वीकार कर लिया गया.
राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद से अब इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि आखिर दिल्ली कैबिनेट का नया मंत्री कौन होगा? हालांकि ये तो साफ है कि उनकी जगह किसी नए दलित चेहरे को ही केजरीवाल कैबिनेट में जगह दी जाएगी लेकिन वो चेहरा आखिर किसका होगा वो तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई है. ऐसे में इस वक्त आप के सभी दलित विधायकों को लेकर चर्चा शुरू हो चूकी है. अब पहले तो ये जान लेते हैं कि किसको लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही है.
कौन मंत्री बन सकता है?
पहला नाम आता है कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) का जो कि कोंडली से विधायक और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के काफी करीबी माने जाते हैं. साथ ही पार्टी के प्रवक्ता भी है. ऐसे में संभावना जताई जा रहा कि वो राजेंद्र पाल गौतम की जगह ले सकते हैं. इसके बाद नाम आता है करोल बाग से एमएलए विशेष रवि (Vishesh Ravi) जो कि पिछले तीन बार से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. वो अरविंद केजरीवाल की गुड बुक्स में शामिल हैं. तीसरा नाम मंगोलपुरी से तीन बार की विधायक राखी विडलान का है, जो दलित होने के साथ महिला भी हैं. फिर इसके बाद पटेल नगर से एमएलए राजकुमार आनंद का नाम है, जो गरीब तबके से आते हैं. साथ ही पत्नी भी आप से विधायक रही हैं. दोनों ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद माने जाते हैं.
आप के यह हैं दलित विधायकों की लिस्ट
- सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत
- बवाना से जय भगवान
- मंगोलपुरी से राखी बिडलान
- मादीपुर से गिरीश सोनी
- अंबेडकर नगर से अजय दत्त
- देवली से प्रकाश जारवाल
- करोलबाग से विशेष रवि
- पटेल नगर से राजकुमार आनंद
- गोकलपुर से सुरेन्द्र कुमार
- कोंडली से कुलदीप कुमार
- सीमापुरी से राजेंद्र पाल गौतम
- त्रिलोकपुरी से रोहित महरोलिया
यह भी पढ़ें-
जानिए- अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के बारे में