चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने हिंसा भड़काने को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को मोदी कैबिनेट से हटाने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर कल जूता फेंकने पर हरसिमरत की ओर से दिए गए बयान की निंदा की. हरसिमरत ने कहा था कि मुख्यमंत्री पर जूता फेंकने के पीछे आप पार्टी के सांसद भगवंत मान का हाथ है.
इस बयान के बाद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ''बादल परिवार की बहु खुलेआम पंजाब के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रही है। पंजाब के लोग चुप नहीं रहेंगे। 4 तारीख़ को इसका बदला लेंगे।''
आप पार्टी के नेता एच एस फुलका और पार्टी की मानवाधिकार शाखा के प्रमुख नवकिरण सिंह ने कहा कि आप हिंसा की किसी गतिविधि में शामिल नहीं है और वह इसका समर्थन भी नहीं करती.
दोनों नेताओं ने कहा, ‘‘हिंसा भड़काने और आप स्वयंसेवियों को निशाना बनाने के लिए हरसिमरत कौर को भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत मामला दर्ज होना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि हरसिमरत को केंद्रीय कैबिनेट से हटाया जाना चाहिए.