Arvind Kejriwal Arrested: 'BJP के खिलाफ कुछ नहीं बोलते', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे के बयान पर AAP ने और क्या बोला?
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अन्ना हजारे के दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी कहा कि इससे पीड़ा होती है.
AAP On Anna Hazare: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अन्ना हजारे के दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया. AAP ने कहा कि वो (अन्ना हजारे) कभी भी सत्ताधारी दल (BJP) के खिलाफ कुछ नहीं बोलते.
AAP नेता दिलीप पांडे ने कहा, ''उनका बयान दुखद है. हमारे मन में इससे पीड़ा होती है. हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ वोटर स्कैम का बीजेपी ने अभियान चलाया. वो (सरमा) बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो कोई आवाज नहीं उठती. अजित पवार के खिलाफ बीजेपी ने तमाम तरह के आरोप लगाए और फिर वो बीजेपी में शामिल हो गए. इसके खिलाफ भी वो (अन्ना हजारे) कुछ नहीं बोलते.''
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि पूरा देश देख रहा है कि बीजेपी जिसके खिलाफ आरोप लगाती थी उन्हें ही अपनी पार्टी में शामिल कर. अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं तो बयान दिया जाता है.
#WATCH | Delhi: On Anna Hazare's statement over the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal, AAP MLA Dilip Pandy says, "It's very unfortunate, he is respected by all of us but it's sad and we are also pained sometimes when people like Himanta Biswa Sarma against whom the BJP has… pic.twitter.com/tCDJR16m9A
— ANI (@ANI) March 22, 2024
दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा था कि मैंने इस तरह की नीति बनाने से बचने को कहा था.
अन्ना हजारे ने क्या कहा?
अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा था कि हमारा काम आबकारी नीति बनाने का नहीं है. छोटा बच्चा भी जानता है कि शराब खराब चीज है.’’
हजारे ने आगे कहा, ‘‘उन्होंने सोचा कि वह ज्यादा पैसा कमाएंगे और इसलिए नीति बनाई. मुझे दुख हुआ और मैंने दो बार उन्हें पत्र लिखा. मुझे दुख हुआ कि केजरीवाल जैसा व्यक्ति आबकारी नीति बना रहा है जिसने एक वक्त मेरे साथ काम किया था और अल्कोहल के खिलाफ आवाज उठाई थी.’’
ये भी पढ़ें- क्यों केजरीवाल की रिमांड जरूरी? कोर्ट में ईडी ने गिनाई ये 7 बड़ी वजहें, विरोध में सिंघवी ने दिए कौन से तर्क, जानें