AAP के पास पंजाब और गोवा का चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं: अरविंद केजरीवाल
![AAP के पास पंजाब और गोवा का चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं: अरविंद केजरीवाल Aap Does Not Have Money To Fight Punjab And Goa Polls Says Arvind Kejriwal AAP के पास पंजाब और गोवा का चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं: अरविंद केजरीवाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/06193440/arvind-kejriwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पणजी: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि उनकी ईमानदारी पार्टी के पास आगामी पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रूपये नहीं है.
मपुसा शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘ हमारे पास पंजाब और गोवा के चुनाव लड़ने के लिए एक पैसा भी नहीं है. हमारे बैंक खाते खाली हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम पिछले दो साल से दिल्ली में सत्ता में हैं, हम रूपया बना सकते थे लेकिन दो साल सत्ता में रहने के बाद भी हमारे पास चुनाव लड़ने के लिए रूपये नहीं है.’’ भाजपा, कांग्रेस और एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमंतक पक्ष) पर जोरदार प्रहार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन पार्टियों के गिनती के दिन बचे हैं.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘ इस बार लोग आप को वोट देंगे जो गोवा में 40 में से 28-32 सीटें जीतेगी.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ आप और अन्य पार्टियों में स्पष्ट विभाजन है. आप एक ईमानदार राजनीतिक दल है जबकि बाकी के भ्रष्ट हैं. हमारी सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी भाजपा भी अपनी आंतरिक बैठकों में मानती है कि आप नेता भ्रष्ट नहीं हैं.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)