मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आप ने आज आठ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पार्टी ने चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी से परोमिता गोस्वामी, मुंबई उपनगर के जोगेश्वरी से गोविंद लाड, कोल्हापुर के करवीर से डॉ आनंद, नासिक के नंदगांव से विशाल वडधुले, पुणे के कोथरूड से अभिजीत मोरे, पुणे के पारवती से संदीप सोनावणे, मुंबई उपनगर के दिन्डोशी से दिलीप तावडे और चांदिवली से सिराज खान को टिकट दिया है.



दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी चुनाव लड़ रही है. हरियाणा और महाराष्ट्र में एक साथ 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. महाराष्ट्र में मुख्यतौर पर सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से है.


महत्वपूर्ण तारीख
चुनाव की घोषणा-21 सितंबर
नोटिफिकेशन की तारीख- 27 सितंबर
नामांकन की आखिरी तारीख - 4 अक्टूबर
स्क्रूटनी की तारीख- 5 अक्टूबर
नामांकन वापसी की तारीख- 7 अक्टूबर
चुनाव प्रचार का आखिरी दिन-19 अक्टूबर
चुनाव की तारीख- 21 अक्टूबर
मतगणना की तारीख- 24 अक्टूबर


साल 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. उस वक्त बीजेपी कुल 288 सीटों में 122 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. 2014 के चुनाव में कांग्रेस 42 सीटें और एनसीपी 41 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.


एक मिनट में समझिए महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में एनडीए में चल रही हलचल