AAP Rashtriya Jan Pratinidhi Sammelan आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन रविवार को होगा. आप के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली में होने जा रहे इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. पार्टी के देश भर में चुने गए जनप्रतिनिधियों का यह पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन होगा.


इस सम्मेलन में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आप पार्टी के सभी विधायक, राज्यसभा सांसद शामिल होंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, चेयरमैन, मेयर, ब्लाक प्रमुख, सरपंच और प्रधान भी हिस्सा लेंगे.  पार्टी ने देश भर में फैले अपने संगठन के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेज दिया है.


'ऑपेरशन लोटस' पर होगी चर्चा
सम्मेलन में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल देश भर में चलाए जा रहे बीजेपी के 'ऑपेरशन लोटस' और पार्टी संगठन की मजबूती पर जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे. .आप का आरोप है कि पहले दिल्ली में 'ऑपेरशन लोटस' के तहत  पार्टी के वरिष्ठ नेता औऱ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया गया. जब वे नहीं माने तो फिर दिल्ली के विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की गई ताकि दिल्ली में केजरीवाल सरकार को गिराया जा सके.


आप पार्टी का दावा है कि दिल्ली में 'ऑपेरशन लोटस' असफल होने के बाद अब पंजाब में इसका प्रयोग किया जा रहा. यहां पर पार्टी के 10-12 विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया, लेकिन यहां भी 'ऑपेरशन लोटस' फेल हो गया. 


यह भी पढ़ें-


Liquor Scam: बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन पर केजरीवाल बोले- कुछ है तो CBI को सौंपें और गिरफ्तार करें


Gujarat Auto Politics: केजरीवाल बोले- गुजरात के CM किसी ऑटो वाले के यहां जा रहे, काश 27 साल में जनता की आवाज सुनी होती