चुनाव आयोग तक पहुंची 'चंदे के चक्कर' की शिकायत, बढ़ेंगी AAP की मुश्किलें
![चुनाव आयोग तक पहुंची 'चंदे के चक्कर' की शिकायत, बढ़ेंगी AAP की मुश्किलें Aap Funding Case Reaches Election Commission चुनाव आयोग तक पहुंची 'चंदे के चक्कर' की शिकायत, बढ़ेंगी AAP की मुश्किलें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/10065656/kejriwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी(आप) के लिए परेशानी बढ़ सकती है. इनकम टैक्स विभाग ने चुनाव आयोग को आम आदमी पार्टी के चंदे से जुड़ी रिपोर्ट भेज दी है. इनकम टैक्स विभाग आम आदमी पार्टी के ट्रस्ट और पार्टी होने के दस्तावेजों पर भी पुनर्विचार करेगा. आप के खातों का स्पेशल ऑडिट कराया जा सकता है.
यही नहीं राजनीतिक पार्टी के नाते मिली आयकर छूट खत्म करने पर भी विचार हो रहा है. इससे पहले पार्टी को मिले कथित दो करोड़ के चंदे के मामले में आयकर विभाग ने साफ किया था कि पार्टी इसके सबूत नहीं दे पाई है. ऐसे में यह रकम पार्टी की कमाई के तौर पर देखी जाएगी. 50 लाख के चार ड्राफ्ट के जरिए यह पैसा आया था.
इस मामले में पार्टी पूरी तरह से घिरी हुई है. चंदे को लेकर आयकर विभाग का कहना है कि आधा दर्जन से ज्यादा बार पार्टी को चिट्ठी लिखी गई है लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला है. ऐसे में पार्टी चंदे के कथित पैसों को लेकर कोई माकूल जवाब नहीं दे पाई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)