Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदूषण पर राजनीति भी बढ़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पॉल्यूशन के लिहाज से दिल्ली की स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है. हवा चलने की वजह से स्थिति थोड़ी ठीक नजर आ रही है. दिल्ली का AQI 313 है आज जो कल से कम है.


गोपाल राय ने कहा कि कल उन्होंने कई जगह टेस्ट किया. CAQM ने जो कंस्ट्रक्शन साइट पर बैन लगाया है इसको लेकर लगातार टेस्ट किया जा रहा है. कल वो दो साइट पर गये जिसमें से एक साइट पर तो काम पूरी तरह बंद था जबकि दूसरी साइट पर काम चल रहा था, एक भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा था, तो पता चला कि वहाँ पर बीजेपी का दफ्तर बन रहा है.


'बीजेपी नियमों पालन नहीं करती'


बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके पॉल्यूशन के लिये अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया था. इसपर गोपाल राय ने कहा, "जो अथॉरिटी खुद केन्द्र ने तैयार की है उसके नियमों का वे खुद पालन नहीं कर रहे हैं. ये वही पार्टी है जिसने दिल्ली में रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान को रोक के रखा है.  ये लोग आरोप लगा रहे है. जो खुद पॉल्यूशन को कम करने के लिये कोई काम नहीं होने देना चाहते."


गोपाल राय ने ये भी कहा, "पॉल्यूशन को कम करने के लिए पूरे देश में अगर कोई सरकार काम कर रही है तो वो दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार है. दिल्ली अकेला ऐसा राज्य है जो अपना अपना विंटर एक्शन प्लान तैयार कर लगातार पॉल्यूशन को कम करने का काम कर रहा है. सिर्फ दिल्ली में ही पराली के लिये डी कंपोजर घोल का छिड़काव किया जा रहा है ताकि किसान पराली ना जलाएं". 


'पॉल्यूशन में बाहरी राज्यों की भागीदारी'


गोपाल राय ने कहा, "इन तमाम कोशिशों के बाद भी पॉल्यूशन का लेवल आखिर क्यों बढ़ रहा है? इसकी वजह क्या है? पिछले साल इस पर एक स्टडी की गयी थी. ये CSE की स्टडी थी. इसमें बताया गया कि दिल्ली में 31 फीसदी पॉल्यूशन दिल्ली के लोकल सोर्स की वजह से है. जबकि बाकी पॉल्यूशन बढ़ने का कारण दिल्ली के बाहर का सोर्स था. 54.5% NCR की वजह से पॉल्यूशन बढ़ता है. जिस पर बीजेपी की सरकार को भी काम करना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है."


गोपाल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की इस तरह की राजनीति की वजह से पॉल्यूशन कम नहीं होगा, बीजेपी के गाली देने से भी पॉल्यूशन कम नहीं होगा. एक्शन प्लान पर काम करने से ही ये कम होगा. सभी सरकारों के सहयोग से ही पॉल्यूशन की समस्या से निपटा जा सकता है.


बीजेपी राजनीति कर रही है


गोपाल राय ने कहा, "केन्द्र सरकार ने धोखा दिया है. किसानों से नफरत करती है सरकार क्योंकि किसानों ने जो आंदोलन चलाया था उसकी वजह से किसानों को परेशान करने का काम कर रही है केंद्र सरकार. इंसेंटिव दिया होता तो आज किसान पराली नहीं जलाता. दिल्ली और पंजाब सरकार मिलकर इंसेंटिव देने को तैयार थे लेकिन केन्द्र सरकार ने मना कर दिया कोई सहयोग नहीं किया. बीजेपी लगातार ऐसे काम कर रही है जिसकी वजह से पॉल्यूशन कम करने बजाय बढ़ रहा है. सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है".


जनता से की अपील


गोपाल राय ने कहा, प्रदूषण कम करने के लिये दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है. दिल्ली की जनता से मेरा निवेदन है कि अपना पूरा सहयोग दें, आपके आस पास अगर कंस्ट्रक्शन हो रहा है तो ग्रीन दिल्ली एप पर शिकायत कीजिये तुरंत एक्शन लिया जायेगा. पॉल्यूशन को कम करने के लिये लोगों से अपील है कि वो कार पूल करें, ज्यादा जरूरी ना हो तो वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं.


CAQM कर रही है मॉनिटरिंग


गोपाल राय ने कहा कि "दिल्ली के अंदर AQI का लेवल क्या होगा ये बीजेपी के कहने से तय नहीं होगा. Commission for Air Quality Management (CAQM) इन सब चीजों की मॉनिटरिंग कर रहा है. इसमें 3 Days एडवांस मॉनिटरिंग की जा रही है.  इस मॉनिटरिंग के हिसाब से ही चीजें तय की जाती है. अगर 450 से ज्यादा AQI जाता है तो GRAP 4 के अनुसार स्कूल बंद हो जायेंगे और वो भी 3 दिन पहले ही अनुमान के मुताबिक होगा.


गोपाल राय ने कहा, इसमें सब पहले से ही तय है. CAQM में सारी मॉनिटरिंग हो रही है. हमें जैसे ही नोटिस मिलता है ये सुझाव हम सुप्रीम कोर्ट के गठितपॉल्यूशन के मामले में फैसले लेने वाली कमेटी वायु गुणवत्ता आयोग (CAQM) को भेजेंगे.


मजदूरों को 5 हजार रुपये महीना


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा "ये सराहनीय कदम है. ये हर साल जब कंस्ट्रक्शन का कामपॉल्यूशन बढ़ने की वजह से बंद किया जाता है तब सरकार मजदूरों की आर्थिक मदद के लिये उनके खाते में पैसे भेजती है". 


ये भी पढ़ें:Delhi Pollution: दिल्ली में बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर AAP मंत्री गोपाल राय की कार्रवाई, लगाया 5 लाख का जुर्माना