नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि अब धोबी घाट विधायक फ़ंड से बनाए जाएंगे. दिल्ली सरकार के इस फ़ैसले को 15 दिन में कैबिनेट की मंज़ूरी मिल जाएगी. सरकार के इस सराहनीय क़दम के लिए धन्यवाद देने धोबी समाज के क़रीब 400 लोग मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे. उन्होंने अपनी समस्याएं भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी.


गुरुवार को एक आयोजन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहली बारकिसी सरकार ने धोबी घाट के लिए थड़े बनाने पर विचार किया है. अब विधायक अपने फ़ंड से धोबी घाट के लिए थड़े बना सकेंगे. आज से पहले धोबी समाज के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी.


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज तब तक ग़रीब रहता है जब तक वो अपने बच्चों को नहीं पढ़ाता. उन्होंने दरखास्त की कि अपने बच्चों को ज़रूर पढ़ाएं. उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि अगर उनके घर पर कोई भी बीमार हो तो तुरंत आएं. उनका इलाज मुफ़्त में सरकारी अस्पताल में करवाया जाएगा.