Gopal Italia Reaction Gujarat Results: आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात (Gujarat) अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने विधानसभा चुनाव के परिणामों और AAP नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के वीडियो लीक संबंधी समेत कई मुद्दों पर जवाब दिया है. इटालिया ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा, ''हमें हारा हुआ कैसे माना जा सकता है? पिछले चुनाव में जिस पार्टी की जीरो सीट आई थी, उसके इस बार पांच विधायक हैं, जिसे 40 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं और 40 सीटों पर वह दूसरे स्थान पर रही, क्या उसे हारा हुआ कहा जा सकता है? एक जवां पार्टी और हमारी तरह की पहली बार, जोकि वास्तव में है, उसके लिए यह एक उपलब्धि है.''


चुनाव से पहले इटालिया ने कहा था कि 182 सीटों वाली विधानसभा में उनकी पार्टी 100 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी. गुजरात AAP अध्यक्ष ने कहा, ''चुनाव अभियान में 10-15 सीटें जीतने के मिजाज के साथ नहीं उतरना चाहिए, आत्मविश्वास दिखाना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''जब आप एक जंग लड़ने के लिए जाते हैं तो हार के बारे में नहीं सोचना चाहिए. आखिरी लक्ष्य जीतने का होना चाहिए.''


निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर इटालिया ने यह कहा


आम आदमी पार्टी की रैलियों में उमड़ी भीड़ और पार्टी उम्मीदवारों के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''ऐसा नहीं है कि हमें वोट नहीं मिले हैं लेकिन वे सीटों में नहीं बदल सके हैं. मुझे खुद 50 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं.'' इटालिया ने माना कि पार्टी सूरत जैसे गढ़ में प्रदर्शन नहीं कर सकी जहां नगर निकाय चुनाव में उसने बेहतर प्रदर्शन किया था. 


क्या बीजेपी एक अजेय प्रतिद्वंद्वी है, यह पूछे जाने पर गोपाल इटालिया ने कहा, ''यह वो पार्टी है जो सत्ता में है, यह विरोधियों को पस्त करने के लिए इसका धन, शक्ति और सरकारी मशीनरी इस्तेमाल करेगी. हम सब जानते हैं कि चुनाव कैसे लड़ा गया. हमारे उम्मीदवारों को बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया. यह किस तरह का राष्ट्रवाद और विचारधारा है?'' उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों और बीजेपी के गढ़ में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन एक उपलब्धि से कम नहीं है.


सत्येंद्र जैन वीडियो लीक मामले पर गोपाल इटालिया यह बोले


AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल वाले कथित मसाज वाले वीडियो लीक मामले को लेकर भी गोपाल इटालिया ने प्रतिक्रिया दी. जब उनसे पूछा गया कि क्या जैन के वीडियो लीक होने से पार्टी की कोशिशों पर पानी फिर गया? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वीडियो गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव से कुछ दिन पहले ही सार्वजनिक किए गए थे. जैन के वीडियो से AAP को नुकसान पहुंचने की बात से उन्होंने इनकार किया. उन्होंने कहा, ''गुजरात के लोग उन्हें नहीं जानते हैं.'' इटालिया ने कहा, ''सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करना और इस तरह के वीडियो लीक करना एक ओछी हरकत है और असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की शरारतपूर्ण कोशिश है.''


इटालिया ने बताया आगे क्या करेंगे


गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP के 'राष्ट्रीय पार्टी' बनने पर देशवासियों को बधाई दी थी. क्या पार्टी तेजी से विस्तार करना चाहती है? यह पूछे जाने पर इटालिया ने कहा कि वह राज्य में आने वाले निकाय चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मतदाता उम्मीदवार की जगह तय करते हैं.''


यह भी पढ़ें- प्रियंका सुलझा रही कांग्रेस का संकट, पहले पायलट को मनाया अब सुक्खू को सीएम बनवाया; टीम खरगे में बदलेगी भूमिका?