Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रही हैं. अपने विजयरथ पर सवार बीजेपी सातवीं बार चुनाव जीतने के लिए मैदान में है. तो वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी बीजेपी के विजयरथ को रोकने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. इस बार गुजरात का चुनाव त्रिकोणीय बताया जा रहा है.


साल 2017 में कुछ 29 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ने इस बार सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने पत्रकार रहे इशुदान गढ़वी को अपना सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में देखने वाली बात है कि अरविंद केजरीवाल गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाली जंग में किस तरह की सेंधमारी करते हैं. फिलहाल जो सर्वे के नतीजे आएं हैं वो वाकई में हैरान कर देने वाले हैं. आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के वोटबैंक में कितनी सेंधमारी कर पाएगी, इसी को लेकर ताजा सर्वे के आंकड़े सामने आए हैं.


टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे के नतीजे


गुजरात में किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट मिलेंगे, इसको लेकर टाइम्स नाउ नवभारत ने एक सर्वे करवाया. इसके जो नतीजे सामने आए हैं वो हैरान करने वाले हैं. इस सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं, कांग्रेस को 21 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं और आम आदमी पार्टी को 29 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. यहां साफ देखने को मिल रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के वोट बैंक में सेंधमारी की है. इस सर्वे में अन्य को 5 प्रतिशत वोट मिलते दिखाए हैं.


इंडिया टीवी का ओपिनियन पोल


गुजरात में फर्स्ट टाइम वोटर किसे वोट करेगा, इसको लेकर इंडिया टीवी ने ओपिनियन पोल कराया. इसके नतीजे भी चौंका रहे हैं. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, 47 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो बीजेपी को पहली बार वोट करेगा, 32 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो कांग्रेस को पहली बार वोट करेंगे और 15 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो आम आदमी पार्टी को पहली बार वोट करेंगे. तो वहीं अन्य दलों को 6 प्रतिशत लोग पहली बार वोट करेंगे.


आम आदमी पार्टी लगा रही सेंध?


दोनों सर्वे के नतीजे देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि आम आदमी पार्टी बीजेपी को भी नुकसान पहुंचा रही है और कांग्रेस के लिए भी काल बन गई है. राज्य में जो लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखी जाती थी, उसमें अब आम आदमी पार्टी की भी हिस्सेदारी हो गई है और वो दोनों ही पार्टियों के वोट बैंक में सेंधमारी करती दिख रही है. एक सर्वे में आप 29 प्रतिशत वोट झटक रही है तो दूसरे सर्वे में 15 प्रतिशत वोट ऐसे ले रही है जो पहली बार मतदान करेंगे.


ये भी पढ़ें: Gujarat Elections: गुजरात में कांग्रेस से ज्यादा AAP को मिल सकते हैं मुस्लिम वोट, चौंका देंगे इस सर्वे के नतीजे