कर्नाटक चुनाव में भी ताल ठोकेगी आप! आज दावणगेरे में जनसभा करेंगे CM केजरीवाल और भगवंत मान
आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ कर्नाटक के शहर दावणगेरे जा रहे हैं. यहां पर वह एक जनसभा को संबोधित करने के साथ आगमी विधानसभा चुनाव की नीतियों पर चर्चा करेंगे.
Arvind Kejriwal Karnataka Visit: केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शनिवार (4 मार्च) को आम आदमी पार्टी (आप) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचेंगे. पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख पृथ्वी रेड्डी ने बताया, बीजेपी, कांग्रेस और जेडी (एस) को लगता है कि वह पांच साल के भ्रष्टाचार के बाद और चुनाव नजदीक आने पर लोगों को लुभाकर सत्ता में वापस आ सकते हैं लेकिन अब ऐसी नहीं होगा.
पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख पृथ्वी रेड्डी ने बताया, इस बार कर्नाटक के लोगों ने दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के लाए गए सुधारों को बारीकी से देखा है. उन्होंने कहा, लोगों को विश्वास है कि 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत 'कमीशन' सरकारों से कोई भी परिवर्तन नहीं हो सकता है, और केवल आप की 0 प्रतिशत कमीशन सरकार कर दाताओं के पैसे का अच्छे से इस्तेमाल कर सकती है.
कर्नाटक के लोगों को क्यों नहीं मिल रही सुविधाएं?
आम आदमी पार्टी के कर्नाटक इकाई के प्रमुख ने सवाल पूछा, दिल्ली के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, चिकित्सा सुविधा और महिलाओं के लिए मुफ्त परिवहन के अलावा 200 यूनिट तक बिजली और 20,000 लीटर पानी मुफ्त में मिलता है. कर्नाटक के लोग सवाल कर रहे हैं कि जब वे भी इतना ही टैक्स देते हैं तो उन्हें ये सुविधाएं मुफ्त में क्यों नहीं मिल रही हैं, इसके लिए पहले से ही एक जन आंदोलन की योजना बनाई जा चुकी है और केजरीवाल और भगवंत मान 4 मार्च को दावणगेरे में आधिकारिक रूप से इसकी शुरूआत करने आ रहे हैं.
'सम्मेलन में आएंगे हर जिले से लोग'
आप पार्टी इकाई के चीफ ने कहा कि हर जिले, तालुक, ब्लॉक, सर्कल और बूथ स्तर के आप पदाधिकारी दावणगेरे सम्मेलन में भाग लेंगे और केजरीवाल द्वारा दिलाई जाने वाली शपथ लेंगे. कर्नाटक आप नेता मुख्यमंत्री चंद्रू ने कहा, केजरीवाल एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने देश की राजनीति में नई ऊर्जा का संचार किया है. बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के लिए पार्टी बनाना, उसे दो राज्यों में सत्ता में लाना और केवल 10 वर्षों में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना आम बात नहीं है.
यह देश के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि अगर ईमानदार और जन हितैषी शासन दिया जाए और शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को प्राथमिकता दी जाए तो लोग इस पहल में शामिल होंगे.