यूपी चुनाव की तैयारी में जुटी AAP, आज अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालेंगे सिसोदिया और संजय सिंह
अयोध्या पहुंचे मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने हनुमानगढ़ी मंदिर में ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ भी किया. सिसोदिया ने कहा, ‘‘मैंने उत्तर प्रदेश में राम राज्य की स्थापना के लिए भगवान राम से प्रार्थना की.’’
अयोध्या: यूपी विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाने की घोषणा कर चुकी आम आदमी पार्टी आज अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालेगी. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के नेतृत्व में दोपहर 2 बजे के क़रीब गुलाबबाग से रक़ाबगंज तक यात्रा निकाली जाएगी. इससे पहले सोमवार को दोनों नेताओं ने रामलला का भी दर्शन किया. यात्रा में कोविड-19 की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और आप के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी सिंह ने मंत्रोच्चार के बीच प्रार्थना की. उन्होंने सरयू नदी में पवित्र स्नान भी किया और साधुओं के साथ भोजन किया. सिसोदिया ने कहा, ‘‘मैंने उत्तर प्रदेश में राम राज्य की स्थापना के लिए भगवान राम से प्रार्थना की.’’
अयोध्या में क्या बोले मनीश सिसोदिया?
सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर आप को आशीर्वाद के लिए हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान से प्रार्थना की ताकि राज्य के लोगों को ‘‘दिल्ली की तरह’’ अच्छी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, पानी और रोजगार मिल सके.
अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में देश में जो भी काम कर पा रहे हैं वह भगवान श्री राम की कृपा से और संतों के आशीर्वाद से कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संतों का आशीर्वाद रहता है तो हमारे विचार पवित्र रहते हैं संतों का आशीर्वाद है तो हमारा मनोबल बढ़ा रहता है.
दोनों नेताओं ने साधुओं के साथ किया भोजन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तमाम बाधाओं के बावजूद हमें प्रेरणा मिलती रहती है भगवान श्रीराम ने रामराज्य की स्थापना की और रामराज्य सारी दुनिया में देखने को मिल रहा है. भगवान राम तो सभी के दिलों में हैं लेकिन माता सीता का आशीर्वाद भी अमोघ है मैंने उस आशीर्वाद को भी ग्रहण किया. सिसोदिया और सिंह ने अयोध्या के साधुओं के साथ भोजन भी किया.
ये भी पढे़ं-
आज है हिंदी दिवस, दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा के सम्मान का दिन
World Hindi Day 2021: आज मनाया जा रहा है 'विश्व हिंदी दिवस', जानिए किसने की थी इसकी शुरूआत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)