नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में मचा अंदरूनी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज आम आदमी पार्टी की पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की मीटिंग के बाद विधायक अमानतुल्ला खान ने पीएसी से इस्तीफा दे दिया.


अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास पर आरएसएस और बीजेपी के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है. इसके बाद अमानतुल्ला खान के समर्थकों ने कुमार विश्वास के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अमानतुल्ला ने कहा कि वह अभी भी अपनी बात पर कायम हैं.


इस्तीफा देने के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा, ‘’मैं अपनी बात पर कायम हूं कि कुमार विश्वास बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रहे हैं.’’


पीएसी की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सार्वजनिक तौर पर कुछ भी कहने से बचने की सहाह देते हुए कहा, ‘’आप नेता बाहर बयानबाजी ना करें और जिस किसी को शिकायत है तो वो सीधे अरविंद केजरीवाल से संवाद करे.’’ जाहिर है कि मनीष सिसोदिया की ये नसीहत खास तौर पर कुमार विश्वास के लिए ही है, जिन्होंने एमसीडी चुनाव के बाद खुलकर आप के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा है.


आपको बता दें कि अमानतुल्लाह ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग पार्टी में दरार पैदा कर रहे हैं. साथ ही खान ने कुमार विश्वास पर भी आरोप लगाए थे. हालांकि, इसके ठीक बाद केजरीवाल का ट्वीट आया था कि ‘कुमार विश्वास मेरे छोटे भाई हैं.’


अमानतुल्ला के इस बयान के बाद पार्टी में लामबंदी बढ़ गई थी. सूत्रों के मुताबिक कुमार विश्वास के खेमे में आधे से ज्यादा विधायक हैं. कुमार विश्वास के खेमे में जो विधायक हैं उनमें कपिल मिश्रा, आदर्श शास्त्री, राजेश ऋषि, सोमनाथ भारती प्रमुख हैं. यह भी बताया जा रहा है कि दूसरे खेमे में संजय सिंह, केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार, आशीष खेतान और आशुतोष जैसे नेता हैं.