MCD Election 2022: AAP के तीन पूर्व विधायक BJP में शामिल, आम आदमी पार्टी पर लगाए ये आरोप
MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव की जोर शोर से चल रही तैयारियों के बीच नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. वहीं एमसीडी चुनाव को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और आप दावा कर रही हैं कि वो जीतेंगी.
MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. आप के तीन पूर्व विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसमें पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह, राजू धींगान और चौधरी फतेह सिंह शामिल हैं.
इन पूर्व विधायकों ने मंगलवार (29 नवंबर) को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनका पार्टी में स्वागत किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी मौजूद रहे.
पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कहा कि फौजी के लिए सबसे पहले देश होता है, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सेना को मजबूत करने का बेड़ा उठा रहे हैं, मैं विकास से प्ररित होकर और आप के भ्रष्टाचार से तंग होकर बीजेपी ज्वाइन कर रहा हूं.
'भ्रष्टाचार जग जाहिर है'
विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आप का भ्रष्टाचार जग जाहिर है. वहां कोई काउंसलर ऐसा नहीं है, जिसको बिना पैसे के टिकट मिला हो. कोई ऐसा नहीं है जो पैसे दिए बगैर राज्यसभा पहुंच गया हो. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे बोलते थे कि पैसे से सत्ता, सत्ता से पैसा का खेल चलता है, वहीं खेल यहां शुरू कर दिया गया. अंग्रेजों से ज्यादा लूट हो गई है. कोई ऐसा ऑफिस नहीं बचा जहां कि बिना पैसा दिए काम होता हो.
लगाया यह आरोप
एमएलए कमांडो सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मुझे टिकट इसीलिए नहीं दिया गया क्योंकि पैसे कम रह गए. ये जुल्मी आदमी है. त्रिलोकपुरी से पूर्व विधायक रहे राजू धीमान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्य प्रणाली से वो बहुत ज्यादा दुखी हैं. विधानसभा में लोगों से पूछिए कितना काम किया है. काम करने वालों का पैसे के आधार पर टिकट काट दिया गया. मौजूदा विधायक लूट मचा रहा है. हमसे कहा गया कि 25 लाख रुपये कूपन के माध्यम से कटवा कर लाने हैं. ऐसे पर मैंने कहा कि मैं 4-5 लाख दे सकता हूं. इसी आधार पर मेरा टिकट काट दिया गया.
बीजेपी में किस तरह काम करेंगे
गोकुलपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक चौधरी फतेह सिंह ने कहा कि मिलकर जमीनी स्तर पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं का चरित्र सबके सामने है. हमसे 40 लाख रुपये के कूपन की बात की गई. कूपन का मामला उचित नहीं है, ये भी रिश्वत है. हमने जब विरोध किया तो कहा गया कि घर बैठो. मैं आम आदमी पार्टी में हाउस कमेटी और गवर्नमेंट अंडरटेकिंग कमेटी का सदस्य रहा. हमारा प्रयास है 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव में सब लोग बीजेपी को वोट दें. नगर निगम का काम करने के लिए अच्छे लोगों की जरूरत है और बीजेपी से ज्यादा किसी भी पार्टी में अच्छे लोग नहीं है.