Arvind Kejriwal And Bhagwant Mann Raipur Visit: दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद अब अरविंद केजरीवाल का अगला टारगेट छत्तीसगढ़ है. भले ही गुजरात और हिमाचल के चुनावों में पार्टी कोई कमाल न कर पाई हो, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने साथी भगवंत मान के साथ अब फिर से चुनावी मोड में आ गए हैं. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रविवार (5 मार्च) की शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. दोनों नेता यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.


आम आदमी पार्टी ने साल 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी और 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, पार्टी को एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई, लेकिन 2022 में पंजाब को जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला.


मध्य प्रदेश में भी चुनाव लड़ेगी AAP


शनिवार को ही AAP ने मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की अपनी योजना की भी घोषणा की थी, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. दिल्ली के मंत्री और पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि AAP के शीर्ष नेतृत्व के दौरे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बातचीत से छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और मजबूती मिलेगी.


शाम चार बजे होगा संबोधन


उन्होंने कहा, "दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शाम चार बजे के करीब कृषि विश्वविद्यालय के सामने जोरा मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे." मंत्री गोपाल राय ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर काम न करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि यहां दोनों ही पार्टियों ने शासन किया है, लेकिन काम किसी ने भी नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि मौजूदा भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है.


ये भी पढ़ें- Supreme Court: पत्नी की हत्या मामले में 13 साल बाद सुप्रीम कोर्ट में साबित हुआ निर्दोष, काट रहा था आजीवन कारावास की सजा