AAP Vs BJP: बीजेपी को आप नेता आतिशी का चैलेंज, चुन लीजिए आपने राज्य के 10 स्कूल, फिर बात करें घोटाले की
Atishi Attack on BJP: आप नेता ने BJP के नेताओं पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "कुछ बीजेपी नेता बड़ी-बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, लेकिन ये नहीं बता पा रहे कि आखिर सीबीआई रेड में क्या मिला."
AAP Vs BJP: पहले जब किसी राजनीतिक दल (Political Party) या सगंठन (Organization) को सरकार (Government) के खिलाफ विरोध (Protest) जताना होता था, तो नारा दिया जाता था चलो दिल्ली (Delhi), लेकिन अब ये बहुत कम सुनाई देता है. अब सुनाई और दिखाई देती है तो सिर्फ दिल्ली की लड़ाई! देश की राजधानी (Capital) में सियासी माहौल ही कुछ ऐसा बन चुका है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर खूब चल रहा है. बीजेपी (BJP) सीधे केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर शराब घोटाला करने का आरोप लगा रही है, तो आप (AAP) इसे झूठा करार दे रही है.
वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है. आप नेता आतिशी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए. आतिशी ने कहा, "आज पूरे एक हफ्ता बीत गया डिप्टी सीएम के घर पर सीबीआई को रेड किए, लेकिन वह ये बताने को तैयार नहीं की 14 घंटे की छापेमार कार्रवाई में क्या मिला." उन्होंने कहा, "सीबीआई को बताना चाहिए मनीष सिसोदिया के घर से कितना कैश मिला, कितने सोने के बिस्किट मिले. प्रॉपर्टी के कागजात मिले."
'बीजेपी नेता सीबीआई रेड पर कुछ बोल नहीं पा रहे'
आप नेता ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "कुछ बीजेपी नेता बड़ी-बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, लेकिन ये नहीं बता पा रहे कि आखिर सीबीआई रेड में क्या मिला." आतिशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए आगे कहा, हमारे विधायकों को करोड़ों रुपये के ऑफर दिया रहा है. बाकि राज्यों में भी ऐसा ही चल रहा है." उन्होंने दिल्ली के सीएम के कामों की तारीफ करते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल की तारीफ देश के साथ पूरी दुनिया कर रही है. ये बात बीजेपी और पीएम मोदी को हजम नहीं हो रही है. इसलिए ये सब हो रहा है."
आप का बीजेपी को चैलेंज
आतिशी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा, "आप अरविंद केजरीवाल सरकार का काम नहीं रोक पाएंगे. आप (बीजेपी) दिल्ली से सटे 2 राज्य यूपी और हरयाणा में कोई भी 10 स्कूल दिखा दीजिए, जो हम देखने आएंगे और आप दिल्ली के कोई भी 10 स्कूल चुन लीजिये. तब आपको (BJP) पता चलेगा अरविंद केजरीवाल ने क्या काम किया है." आम आदमी पार्टी की नेता ने आगे कहा, "अब बीजेपी सरकारी स्कूलों में घोटाले की बात कर रही है. वह अब स्कूलों के काम को रोकना चाह रहे है. सहन नहीं कर सकते कि अरविंद केजरीवाल सरकार का 25% स्कूल में लगता है."
'8 साल में 72 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद'
इस दौरान आतिशी (Atishi Marlena) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा, "बीजेपी सोच रही है कि किसी तरह इनका काम रोका जाए." प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने पूरे देश के सरकारी स्कूल का डाटा दिखाया. आतिशी ने कहा, "ये सरकारी डेटा एजुकेशन मिनिस्ट्री वेबसाइट से लिया हुआ. इसमें साफतौर पर लिखा गया है कि साल 2014 - 2021 तक पूरे देश मे 72 हजार से अधिक सरकारी स्कूल (Government School) बंद हो गए. बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी स्कूल छोड़कर बच्चे प्राइवेट स्कूल (Private School) में एडमिशन ले रहे है और बीजेपी पूछ रही है कि आपने सरकारी स्कूल में टॉयलेट (Toilet) क्यों बनाये."
यह भी पढ़ेंः