कोरोना मरीजों को मुफ्त में Fabiflu दे रहे हैं गौतम गंभीर, AAP ने कहा- दवा का भंडारण अपराध
अपने संसदीय क्षेत्र में टैबलेट फैबीफ्लू मुफ्त बांटने की घोषणा करने वाले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर आप के निशाने पर आ गए हैं. आप नेताओं ने गौतम गंभीर पर तंज कसा है.

नई दिल्ली. कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवाइयों की भारी किल्लत हैं. कई राज्यों के अलावा राजधानी दिल्ली में भी महत्वपूर्ण दवाइयों की कमी है. इसी बीच पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही टैबलेट फैबीफ्लू मुफ्त में बांट रहे हैं. गौतम गंभीर ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा, "पूर्वी दिल्ली के लोग “Fabiflu” मेरे कार्यालय (2, जाग्रति एन्क्लेव) से 10 से 5 के बीच मुफ़्त में ले सकते हैं. अपना आधार और डॉक्टर की पर्ची ले आएं"
People of East Delhi can get ‘Fabiflu’ from MP office (2, Jagriti Enclave) for FREE between 10-5. Kindly get Aadhar & prescription
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 21, 2021
पूर्वी दिल्ली के लोग “Fabiflu” मेरे कार्यालय (2, जाग्रति एन्क्लेव) से 10 से 5 के बीच मुफ़्त में ले सकते हैं. अपना आधार और डॉक्टर की पर्ची ले आएं
आप के निशाने पर गौतम गंभीर
वहीं, बीजेपी सांसद के इस कदम के बाद राज्य की सत्ताधारी पार्टी आप ने हमला बोला है. आप नेताओं ने कहा कि दवा का भंडारण अपराध है. आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा, "क्या ये अपराध नहीं है? एक सांसद दवाइयों का भंडारण कर रहा है और अपनी इच्छा से बांट रहा है. उन्हें इसे अस्पताल में क्यों नहीं देना चाहिए?"
Is this not criminal? An MP hoarding medicines and giving it as per his wishes. Why should he not give them to the hospital? .@LtGovDelhi .@CMODelhi https://t.co/QzpTeZkr1G
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) April 21, 2021
आप के एक और नेता राजेश शर्मा ने कहा कि इसी वजह से बाजार से रेमडेसिवीर, फैबीफ्लू और अन्य महत्वपूर्ण दवाएं गायब हैं. बीजेपी नेता इनका भंडारण कर रहे हैं. हमने ये गुजरात में भी देखा है. ऐसे नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
AIIMS के निदेश बोले, कोविड-19 मरीजों को रुक-रुककर ऑक्सीजन लेने से फायदा नहीं होगा
यूपी: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

