Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) जल्द ही मुख्यमंत्री चेहरे का एलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) AAP का सीएम चेहरा हो सकते हैं और इसकी घोषणा चुनाव के एलान के बाद पार्टी कर सकती है. पंजाब में आप इस समय मुख्य विपक्षी पार्टी है और आगामी विधानसभा चुनाव में उसका मुख्य रूप से मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) के अलावा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस-बीजेपी (BJP) गठबंधन से है.
कांग्रेस और पंजाब लोक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं की है. वहीं अकाली दल सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कहते रहे हैं कि समय आने पर इसपर फैसला किया जाएगा. सीएम केजरीवाल कह चुके हैं कि कोई सिख ही पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा होगा.
संगरूर सीट से सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है और उन्हें पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) का बड़ा चेहरा माना जाता है.
Navjot Singh Sidhu Exclusive: कांग्रेस के सीएम चेहरे, अमरिंदर सिंह और बीजेपी को लेकर क्या कुछ बोले?
नई आबकारी नीति पर दिल्ली विधानसभा में हंगामा, BJP-AAP ने एक दूसरे पर लगाए ये आरोप