क्या यह आपत्तिजनक है? पोस्टर विवाद पर बोले गोपाल राय, AAP जंतर-मंतर पर करेगी जनसभा
दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर्स लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज पर अपनी नाराजगी जाहिर की और इसके खिलाफ आंदोलन करने की भी धमकी दे दी.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने पोस्टर विवाद पर बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला. पीएम मोदी पर एक विवादित पोस्टर लगाने पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद उन्होंने कहा, हम पीएम के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
गोपाल राय ने कहा, वह जंतर-मंतर पर 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' का नारा बुलंद करेगी. राय ने कहा, दिल्ली पुलिस ने महज पोस्टर लगाने पर एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है, उन्होंने कहा, मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या यह कोई आपत्तिजनक पोस्टर है?
बीजेपी को क्या दिक्कत है?
आप नेता ने पीएम मोदी पर कार्रवाई करने के बाद कहा, अगर मोदी हटाओ-देश बचाओ का नारा आम आदमी पार्टी दे रही है तो इसमें उनको क्या दिक्कत है. बीजेपी भी विरोधी पार्टियों के लिए तमाम तरह के पोस्टर लगाती रहती है. राय ने कहा, देश के पीएम अगर लोगों की आकांक्षा को पूरा करने में फेल हो रहे हैं तो वह देश के संविधान पर हमला कर रहे हैं.
इस समस्या का एक ही समाधान है, मोदी हटाओ-देश बचाओ. उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर पर बड़ी जनसभा करने जा रही है और इस कार्यक्रम में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे.
दिल्ली पुलिस कर चुकी है कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मामले में कम से कम 100 लोगों पर एफआईआर दर्ज की. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में दीवारों और खंभों पर ऐसे पोस्टर चिपके पाए गए थे जिन पर मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा लिखा था.
अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम 2,000 पोस्टर हटाए गए और आईपी एस्टेट में एक वैन से उस समय इतनी ही संख्या में पोस्टर जब्त किए गए थे, जब वह डीडीयू मार्ग पर आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय से निकल रही थी. उन्होंने बताया कि उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया और मामले के सिलसिले में दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Amritpal Case: क्या है Habeas Corpus, जिस पर हाईकोर्ट ने सरकार को जारी कर दिया नोटिस, जानें