Manish Sisodia Bail: AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार (10 अगस्त) को पार्टी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मनीष सिसोदिया ने संबोधन के दौरान कहा, 'कल (09 अगस्त) भारत छोड़ो आंदोलन के दिन मुझे बेल मिली, आंख बंद की तो अंदर से आवाज आई, कि बाहर निकलो और नारा दो तानाशाही भारत छोड़ो. हम यह नहीं कहते कि तानाशाहों भारत छोड़ो, हम विवेकानंद, गांधी की भूमि हैं हम तानाशाही को भगाएंगे.'


मनीष सिसोदिया ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा, वो बोले, 'अरविंद केजरीवाल का नाम आज पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक राज्य में एक उदाहरण नहीं दे पाई. इसी छवि को बिगाड़ने के लिए ये सारे षडयंत्र रचे जा रहे हैं. जनता के दिलों के दरवाजे खुले हुए हैं. आप जेल के दरवाजे बंद कर सकते हैं लेकिन जनता के दिलों के दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं.'


'अभिषेक मनु सिंघवी भगवान स्वरूप हैं'


मनीष सिसोदिया ने उनका केस लड़ रहे कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए कल तानाशाही को कुचला. मैं उन वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं जो यह लड़ाई लड़ रहे थे. वो वकील एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट धक्के खा रहे हैं. मेरे लिए अभिषेक मनु सिंघवी भगवान स्वरूप हैं.'


'जल्द केजरीवाल को भी बाहर लाएंगे'


उन्होंने कहा, 'अभिषेक मनु सिंघवी ने इस कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया और वो जल्द ही अरविंद केजरीवाल को भी बाहर लेकर आएंगे. धन्यवाद करता हूं अभिषेक मनु सिंघवी, दयानंद कृष्ण और मोहित माथुर का जिन्होंने बहुत बेबाकी के साथ अदालत के सामने ईडी, सीबीआई और भारतीय जनता पार्टी के सच को उजागर किया.'


तानाशाही का लगाया आरोप


मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी वालों ने सैकड़ों ईमानदार व्यापारियों को झूठे केस लगाकर जेल में डाल दिया. उन्हें ED के झूठे केस में फंसा दिया. एक व्यापारी के जेल में जाने से हजारों परिवार तबाह हो जाते हैं. BJP वाले अपने चंदे के धंधे के लिए लाखों लोगों की नौकरियां खा रहे हैं. यह भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़ाई नहीं बल्कि तानाशाही है.'


'सुप्रीम कोर्ट ने तानाशाही को कुचला'


वो बोले, 'बाबा साहेब अंबेडकर के दिए हुए संविधान की बदौलत हम पर कल (09 अगस्त) भगवान की कृपा हुई. बाबा साहेब ने 75 साल पहले ही ये अंदाजा लगा लिया था कि कभी-कभी इस देश में ऐसा होगा कि तानाशाही बढ़ जाएगी. तानाशाह सरकार जब एजेंसियों, कानूनों और जेलों का दुरुपयोग करेगी तो हमें कौन बचाएगा? बाबा साहेब ने लिखा था संविधान बचाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए कल तानाशाही को कुचला.'


ये भी पढ़ें: 'जमानत नियम और जेल अपवाद...', मनीष सिसोदिया केस में SC ने निचली अदालत से ED-CBI तक जमकर लगाई लताड़