Raghav Chadha Role in Gujarat Elections: पंजाब चुनाव (Punjab Elections) में अपनी छाप छोड़ने के बाद सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) में भी एक खास भूमिका के लिए तैयार करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक राघव चड्ढा गुजरात चुनाव में भी अहम भूमिका निभाएंगे. हालांकि, इसका ऐलान कुछ समय बाद ही होगा.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी की तरफ से एक खास भूमिका में नजर आए और पंजाब में सरकार बनाने के पीछे उनका अहम योगदान माना जाता है. राघव चड्ढा युवाओं के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. यही वजह है कि राघव चड्ढा को पार्टी गुजरात में भी खास भूमिका देना चाहती है. इससे गुजरात में भी आम आदमी पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल कर सकेगी.
अरविंद केजरीवाल के करीबी हैं राघव चड्ढा
पार्टी सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि गुजरात के ग्रामीण और शहरी इलाकों में राघव चड्ढा युवाओं के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे. इसके लिए उन्हें जल्द से जल्द गुजरात चुनाव में उतारने की तैयारी की जा रही है. राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते हैं. यही वजह रही कि अब तक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें हर चुनाव में काफी अहम जिम्मेदारी दी हैं. दिल्ली से लेकर पंजाब तक यूथ के बीच अपनी पहचान बनाने के बाद अब राघव चड्ढा गुजरात चुनाव को लेकर तैयारी कर रहे हैं.
आप में अहम भूमिका निभाते हैं राघव चड्ढा
अरविंद केजरीवाल को भरोसा है कि गुजरात चुनाव में भी राघव चड्ढा की बदौलत युवाओं के वोट बटोरने में आम आदमी पार्टी सफल साबित होगी. यही वजह है कि अब गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी राघव चड्ढा को उतारने की तैयारी में है. राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के राज्य सभा सांसद हैं और पार्टी में एक अहम भूमिका निभाते हैं. हर चुनाव में पार्टी राघव चड्ढा पर एक खास दांव लगाता है और इस बीच कई मायनों में आम आदमी पार्टी को इसका फायदा भी मिलता रहा है.
ये भी पढ़ें:
SCO Summit: पीएम मोदी एससीओ समिट के लिए उज्बेकिस्तान पहुंचे, इन नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात