Raghav Chadha On INDIA Alliance PM Face: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सांसद राघव चड्ढा ने एक बार फिर 'इंडिया' अलायंस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बयान दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में राघव चड्ढा ने पूर्व प्रधानमंंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए 1977 के राजनीतिक माहौल का जिक्र करके अपनी बात कही. 


क्या कहा AAP नेता राघव चड्ढा ने?


AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, ''1977 में जब इंदिरा गांधी के खिलाफ गठबंधन बना तो विपक्ष के पास कोई पीएम चेहरा नहीं था, फिर भी वे जीते थे. मैं 2024 में ऐसा रिपीट होते देखूंगा.'' उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी पीएम पद की रेस में नहीं है. 'इंडिया' गठबंधन में कई एडमिनिस्ट्रेटर्स हैं, लेकिन बीजेपी के पास केवल एक नेता है.''


निलंबित चल रहे राज्यसभा सांसद ने कहा कि बुधवार (13 सितंबर) को ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की बैठक में लोगों के समक्ष उठाए जाने वाले मुद्दों और उस दिशा में आगे बढ़ने पर चर्चा होगी.


राघव चड्ढा उस 14-सदस्यीय समन्वय समिति के सदस्य हैं, जो ‘इंडिया’ गठबंधन की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है. बुधवार (13 सितंबर) को दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर समिति की बैठक होगी. 


चड्ढा ने कहा, ‘‘बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा होगी, जिन्हें हम उठाएंगे. साथ ही इन मुद्दों को रैली, घर-घर अभियान या सार्वजनिक सभाओं के माध्यम से लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा, इस पर भी चर्चा होगी. हम राज्यवार इस पर चर्चा करेंगे.’’


सनातन धर्म पर विवाद पर राघव चड्ढा का रिएक्शन


सनातन धर्म पर विवाद को लेकर भी राघव चड्ढा ने प्रतिक्रिया दी. चड्ढा ने कहा, ''किसी भी पार्टी के किसी छोटे नेता की टिप्पणी को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के आधिकारिक रुख के तौर पर नहीं देखा जा सकता.''


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में लगेगी बीजेपी-जेडीएस गठबंधन पर मुहर? बीएस येदियुरप्पा ने दिया ये अहम बयान