Sanjay Singh On Sidhu Moosewala Murder: पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में रविवार को पंजाबी गायक (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. फायरिंग में दो अन्य लोग घायल हो गए. ये घटना पंजाब सरकार द्वारा मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के ठीक एक दिन बाद हुई. वहीं इस मामले को लेकर आप (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि जो भी लोग इसमें शामिल हैं, वो बचेंगे नहीं. 


आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि मूसेवाला की हत्या से सब लोग दुखी हैं, हमें गहरा सदमा लगा है. संजय सिंह ने कहा कि पंजाब से गैंगवार का खात्मा होगा और ये हम कर के दिखाएंगे. आज पूरा पंजाब सच जानना चाहता है.  संजय सिंह ने आगे कहा कि मूसेवाला को पंजाब सरकार से 2 पुलिस के कमांडो और एक बुलेट प्रूफ गाड़ी मिली हुई थी. 


संजय सिंह ने उठाए कई सवाल


सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उनके इर्द-गिर्द के लोगों ने कुछ किया? जिस रास्ते से वो जा रहे थे उसके बारे में किसी ने कहा? ये सारा जांच का विषय है. उन्होंने आगे कहा कि जब ये घटना हुई तो उस समय बुलेट प्रूफ गाड़ियां और कमांडो क्यों नहीं थे, वे बगैर सुरक्षा के क्यों गए. शायद पुलिस के कमांडो होते तो जवाबी कार्रवाई करते, शायद अगर बुलेट प्रूफ गाड़ी होती तो ये सब नहीं होता. 


हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि सियासत ना करें- सिंह


संजय सिंह ने कहा कि ऐसे वक्त में भी सियासत हो रही है. बीजेपी के खालिस्तानी माहौल वाली बात पर संजय सिंह ने कहा कि वे लोग किसानों को खालिस्तानी बोल रहे थे, अन्नदाता को खालिस्तानी बोल रहे थे, ऐसे लोगों की बात ना करें. बीजेपी, कांग्रेस के मित्रों से हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि ऐसे समय सियासत ना करें. जो लोग इसमें शामिल हैं उन्हें पंजाब की सरकार, पंजाब की पुलिस सख्त से सख्त सजा देगी.  


सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि


सिद्धू मूसेवाला के फैंस और परिवार के लिए संजय सिंह ने कहा कि ये बड़ी घटना है, हम सबको इसका दुख है. कौन लोग इसके पीछे हैं जांच के बाद सामने आएगा. संजय सिंह ने कहा कि सबसे पहले उन्हें श्रद्धांजलि दूंगा. उनके परिवार को भगवान इस अपार को कष्ट सहने की शक्ति दे. उनसे यही कहूंगा कि संयम के साथ पूरा सच सामने आएगा. जो भी लोग इसमें शामिल हैं बचेंगे नहीं. 


कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था विधानसभा चुनाव 


बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) ने इसी साल मनसा से कांग्रेस (Congress) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्हें आम आदमी पार्टी के डॉ. विजय सिंगला ने हराया था. सिद्धू मूसेवाला कनाडा में पढ़ने के लिए गए थे, जिसके बाद जब वो पंजाब लौटे तो सिंगर बनकर लौटे थे. सिद्धू मूसेवाला कई विवादों से भी जुड़े रहे थे. एक ही दिन पहले सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लिया गया था. पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन किया है. पंजाब के डीजीपी (Punjab DGP) वीके भावरा ने जानकारी देते हुए बताया, ऐसा प्रतीत होता है कि गिरोहों के बीच आपसी रंजिश की वजह से गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई. 


ये भी पढ़ें- 


Sidhu Moosewala Killed: DGP ने बताया मर्डर स्पॉट पर कितनी चलीं गोलियां, बोले- मूसेवाला बुलेट प्रूफ कार और कमांडो नहीं ले गए थे साथ 


Mehbooba Mufti: यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ प्रस्ताव पर जमीयत उलेमा के साथ आईं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- कौम के लोग इकट्ठा हो रहे हैं