AAP vs BJP: बीजेपी पर भड़के संजय सिंह, बोले- ऑपरेशन लोटस के जरिए 9 राज्यों में गिरा चुके सरकारें
Sanjay Singh Attacks BJP: संजय सिंह ने बीजेपी पर राज्य सरकारों में अस्थिरता लाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये इसी तरह पूरे देश में 9 सरकारें अब तक गिरा चुके है.
![AAP vs BJP: बीजेपी पर भड़के संजय सिंह, बोले- ऑपरेशन लोटस के जरिए 9 राज्यों में गिरा चुके सरकारें AAP leader Sanjay Singh Attack On BJP said Governments have been toppled in 9 states through Operation Lotus AAP vs BJP: बीजेपी पर भड़के संजय सिंह, बोले- ऑपरेशन लोटस के जरिए 9 राज्यों में गिरा चुके सरकारें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/47a85744ed246615e75268d041f39b681667049698886470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Singh Slams BJP: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने तेलंगाना में टीआरएस विधायकों (TRS MLAs) की खरीद-फरोख्त मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग लगातार ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) चला रहे हैं. बीजेपी टीआरएस के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश कर रही है. आप नेता ने कहा कि बताया जा रहा है कि दिल्ली के विधायकों को भी खरीदने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का दलाल बातचीत में कह रहा है कि हम आप विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी चला रही किडनैपरों का गिरोह
संजय सिंह ने बीजेपी पर राज्य सरकारों में अस्थिरता लाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये इसी तरह पूरे देश में 9 सरकारें अब तक गिरा चुके हैं. बीजेपी अपहरणकर्ताओं का गिरोह चला रही है. फिर तो बीजेपी को चुनाव बंद कर देना चाहिए. उन्होंने तेलंगाना विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े एक ऑडियो क्लिप का जिक्र करते हुए कहा कि अमित शाह (Amit Shah) और बीएल संतोष का नाम भी उसमें लिया जा रहा है. देश का गृह मंत्री ही अगर ये काम कर रहा है, तो इससे खतरनाक क्या हो सकता है? आम नेता संजय सिंह ने कहा कि सबसे पहले अमित शाह की गिरफ़्तारी होनी चाहिए.
दिल्ली के उपराज्यपाल पर कसा तंज
संजय सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor Vinay Saxena) पर 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान की फ़ाइल वापस भेजे जाने पर तीखा हमला किया. उन्होंने एलजी पर हमला करते हुए कहा कि इस देश में कई सारी बीमारियां फैली हुई हैं. वह प्रार्थना करते हैं कि हमारे उपराज्यपाल स्वस्थ रहें उनको कोई बीमारी ना पकड़े, लेकिन आजकल उनको एक बीमारी ने पकड़ लिया है और वो लाइलाज बीमारी है. उस बीमारी का नाम है 'छपास' की बीमारी. संजय सिंह ने कहा कि बाकी बीमारियों का इलाज तो है लेकिन इस 'छपास' की बीमारी का कोई इलाज नहीं है. ये पहले एलजी हैं जो प्रदूषण का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल पर सरकार की हर योजना का विरोध करने का आरोप लगाया.
दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने शनिवार (29 अक्टूबर, 2022) को सीएम केजरीवाल को ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ की फाइल वापस भेज दी है. उन्होंने कहा कि फाइल को पुनर्विचार के बाद फिर से भेजा जाए. दिल्ली में शुक्रवार (28 अक्टूबर) से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत होने वाली थी.
इसे भी पढ़ेंः- Gujarat Elections: गुजरात चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी में सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)