नई दिल्ली: दिल्ली में वायु गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्थिति में पहुंचने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र पर निशाना साधा है. पार्टी ने गुरुवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रदूषण का स्थाई समाधान करने के निर्देश के बावजूद केंद्र सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है.


दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता गुरुवार को ‘गंभीर’ स्तर पर बनी रही और पूरे इलाके पर जहरीले प्रदूषण की मोटी परत छाई हुई है. पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने और विपरीत मौसम की वजह से बुधवार रात दूसरी बार वायु गुणवत्ता ‘आपात’ स्थिति में पहुंच गई.


‘आप’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रदूषण जैसे संवेदनशील मुद्दे का ‘राजनीतिकरण’ कर रही है और केंद्र इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहा है.


आखिर उस दिन अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच क्या बात हुई और फिर क्या हुआ?


उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ाने की कोशिश कर रही है. मेरा मानना है कि यह समय केंद्र की ओर से यह स्पष्ट करने का है कि वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद क्यों ठोस कदम नहीं उठा रहा है.’’


संजय सिंह ने दावा किया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से बुलाई गई बैठक में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के पर्यावरण मंत्री शामिल नहीं हुए.


उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन मंत्रियों से अनुरोध करूंगा कि वे इस संवदेनशील मुद्दे पर गंभीरता दिखाएं. वे केवल ‘आप’ की छवि खराब करने के लिए दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब के लोगों को भी खतरे में डाल रहे हैं जो पराली जलाने से होने वाली समस्या का सामना कर रहे हैं.’’


ब्रिक्स में शामिल देशों को कमतर नहीं आंक सकते, दुनिया की जीडीपी में है 30 फीसदी हिस्सेदारी 


उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह एनसीआर और उत्तर भारत के हिस्सों में प्रदूषण की समस्या का समाधान करने के लिए जापान की हाइड्रोजन आधारित तकनीक के इस्तेमाल की व्यावहारिकता पर विचार करे. अदालत ने तीन दिसंबर को इस मामले पर जवाब देने को कहा है.


फटाफट देखिए अबतक की बड़ी खबरें...



ये भी पढ़ें:


एंबुलेंस के इंतज़ार में बड़ी देर तक स्ट्रेचर पर रहा महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का पार्थिव शरीर 


झारखंड: बीजेपी-आजसू का गठबंधन लगभग टूटा, आजसू के अड़ियल रवैये से अमित शाह नाराज! 


पत्नी के गर्भ में बच्ची का पता चलने पर पति ने दिया तीन तलाक, मामला दर्ज