MCD Election Result 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने एमसीडी रिजल्ट के बाद बीजेपी पर आप पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है. साथ ही दावा किया कि दस पार्षदों के लिए बीजेपी ने 100 करोड़ रुपये देने की बात कही है.
संजय सिंह ने कहा, ''दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी को आप के मुकाबले 30 सीटें कम मिलने और पिछले इलेक्शन के मुकाबले 80 वॉर्ड कम होने पर पार्टी ने गंदी राजनीति शुरू कर दी है. वो महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और गुजरात के विधायकों की तरह यहां के पार्षदों को भी खरीदना चाहती है.''
क्या फॉर्मूला है?
संजय सिंह ने पार्षद डॉ रोनाक्षी शर्मा, अरुण नवरिया और ज्योति रानी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और गुजरात के विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग वाला फॉर्मूला दिल्ली में भी लागू करना चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस से लोकतंत्र की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है.
'बीजेपी किडनैपिंग गैंग बना'
आप नेता संजय सिंह ने कहा, ''इस देश में जनादेश का, लोकतंत्र का कोई मतलब बचेगा? या बीजेपी को खुली छूट है कि खरीद फरोख्त करके सरकारों को गिराए? 30 सीटें कम आने के बावजूद अपना mayor बनाने की कोशिश करे? बीजेपी किडनैपिंग गैंग बन गया है. इसमें आदेश गुप्ता का नाम आ रहा है. मामले में चुनाव आयोग को हस्तक्षेप करना चाहिए.''
संजय सिंह का दावा
आप नेता संजय सिंह ने बताया कि योगेंद्र चंदोलिया नाम के शख्श ने पार्षद रोनाक्षी शर्मा को फोन करके कहा कि आपसे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता बात करना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी वर्कर और गुप्ता ने कहा कि 10 पार्षदों के लिए 100 करोड़ रुपये है. बता दें कि एमसीडी के 250 वॉर्ड में से कांग्रेस को नौ सीटें मिली. आम आदमी पार्टी को 134 और बीजेपी को 104 सीटें हासिल हुईं.